<p style="text-align: justify;"><strong>Jharkhand Corona Update:</strong> झारखंड (Jharkhand) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से मंगलवार रात जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 2 सप्ताह में राज्य में संक्रमण से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत (Death) हुई जो पूर्वी सिंहभूम का रहने वाला था. राज्य में 15 जून को संक्रमितों की कुल संख्या 65 थी जो सिर्फ 2 सप्ताह में सवा चार गुना बढ़कर 279 तक पहुंच गई है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के 23 नए मामले राजधानी रांची (Ranchi) और देवघर (Deoghar) से सामने आए हैं. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में अब तक कुल 430215 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयोजनों के लिए सशर्त दी गई है अनुमति </strong><br />इस बीच आपको बता दें कि, झारखंड सरकार ने 27 महीने बाद कोरोना से संबंधित सभी तरह की गतिविधियों को सशर्त अनुमति दे दी है. इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) ने आदेश भी जारी कर दिया है. आदेश के बाद अब राज्य में मेला और प्रदर्शनी का आयोजन हो सकेगा, जुलूस भी निकाले जा सकेंगे. सरकार के इस फैसले के बाद इस साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा और मेले के साथ श्रावणी मेले का भी आयोजन हो सकेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निर्देशों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई</strong><br />सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि गतिविधियों में छूट सशर्त दी गई है. शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने पूर्व के आदेश के तहत खुले स्थान पर 500 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध या विशेष परिस्थिति में उपायुक्त की अनुमति की बाध्यता भी खत्म कर दी है. संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों में, 'बंद जगहों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी प्रतिबंधित किया गया है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नियमों का करना होगा पालन</strong><br />- बंद स्थानों वाले कार्यस्थलों व सार्वजनिक परिवहन में मास्क जरूरी.<br />- सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग भी अनिवार्य.<br />- कार्य स्थलों पर हैंडवॉश के साथ सैनिटाइजर हर हाल में रखना होगा.<br />- सार्वजनिक स्थान पर थूकना प्रतिबंधित, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जांच के साथ बढ़ेगी मरीजों की संख्या </strong><br />विशेषज्ञों की मानें तो कोविड टेस्टिंग की संख्या बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होगा. अभी राज्य में टेस्टिंग की रफ्तार बेहद धीमी है. रांची जिले में सिर्फ एक सरकारी केंद्र पर कोरोना की टेस्टिंग हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/CX70dZW Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन को लेकर CM हेमंत सोरेन ने दिया संकेत, दुविधा बरकरार </a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/koLPD2S Election 2022: यशवंत सिन्हा के नामांकन में नहीं शामिल हुई JMM, जानें Inside Story</a></h4>
from coronavirus https://ift.tt/hkEFs4t
from coronavirus https://ift.tt/hkEFs4t