Ahmedabad Corona Update: अहमदाबाद में मिले कोरोना संक्रमण के 155 नए केस, एक्टिव केसेस की संख्या हुई 1149 

<p style="text-align: justify;"><strong>Ahmedabad Coronavirus Update:</strong> अहमदाबाद में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी जा रही है. शहर में सोमवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 155 नए मामले दर्ज किए, जो राज्य के 351 के 44 फीसदी मामलों के बराबर है. राज्य में 2,566 सक्रिय मामलों (Active case) में से 1,149 या उनमें से 45 फीसदी अकेले अहमदाबाद में हैं. अन्य मामलों में सूरत शहर में 71, वडोदरा शहर में 30, गांधीनगर शहर में 12, वलसाड में 11 और जामनगर शहर और नवसारी में नौ-नौ मामले शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात में कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े<br /></strong>स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है. 33 में से केवल चार जिलों में जीरो एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में, गुजरात में 4,195 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 12,553 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajkot News: पेमेंट के लिए कहने पर रेहड़ी वाले, उसके बेटे और अन्य के साथ पुलिस ने की मारपीट, जांच के आदेश" href="https://ift.tt/zFHks0Q" target="_blank" rel="noopener">Rajkot News: पेमेंट के लिए कहने पर रेहड़ी वाले, उसके बेटे और अन्य के साथ पुलिस ने की मारपीट, जांच के आदेश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितने लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन?<br /></strong>कुल मिलाकर 5.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 5.32 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. राज्य में 17,483 व्यक्तियों को बूस्टर खुराक दी गई, जिससे ये संख्या अब बढ़कर कुल 39.74 लाख पर पहुंच चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना संक्रमण के रविवार के आंकड़े<br /></strong>रविवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 156 नए मामले दर्ज किये गए थे. शनिवार की बात करें तो शनिवार को रविवार की तुलना में अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे. शनिवार को यहां कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 166 नए मामले दर्ज हुए थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jagannath Rath Yatra 2022: 1 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, अमित शाह मंदिर में करेंगे आरती" href="https://ift.tt/gYMQwNI" target="_blank" rel="noopener">Jagannath Rath Yatra 2022: 1 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, अमित शाह मंदिर में करेंगे आरती</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/xv5XNcl
Previous Post Next Post