शनि चलेंगे उल्टी चाल, शनि साढ़े साती से पीड़ित इन राशियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां

शनि 5 जून 2022 से लेकर 23 अक्टूबर 2022 तक अपनी उल्टी चाल चलेंगे। इस दौरान शनि कई राशि वालों पर अपना कहर बरपाते नजर आएंगे। हालांकि शनि की इस चाल से कुछ राशि वालों को लाभ भी मिलेगा। लेकिन अधिकतर राशियां ऐसी ही रहेंगी जिन्हें शनि के वक्री होने के दौरान तमाम कष्ट झेलने पड़ेंगे। शनि जब भी वक्री होते हैं तो इसका सबसे ज्यादा प्रभाव शनि साढ़े साती से पीड़ित राशियों पर पड़ता है।

141 दिन तक शनि रहेंगे वक्री: शनि की वक्री चाल की अवधि 141 दिन की रहेगी। इस बीच शनि मकर राशि में दोबारा से प्रवेश भी करेंगे। शनि के मकर राशि में फिर से गोचर करने की डेट है 12 जुलाई। इस राशि में शनि 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे।

शनि साढ़े साती से पीड़ित इन राशियों की बढ़ सकते हैं टेंशन: इस दौरान मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। अगला 1 महीना इन राशि वालों के लिए काफी कष्टदायी साबित हो सकता है। क्योंकि शनि की वक्री अवस्था शनि साढ़े साती से पीड़ितों के लिए सबसे ज्यादा दुखदायी मानी जाती है। इसलिए इन राशि के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

क्या बरतें सावधानियां:
-इस दौरान किसी भी काम में जल्दबाजी न करें।
-वाहन सावधानी से चलाएं और वाद-विवाद में न पड़ें।
-बड़े-बुजुर्ग, महिला, असहाय लोगों का अपमान न करें।
-जितनी हो सके जरूरतमंदों की मदद करें।
-खान-पान का उचित ध्यान रखें।
-शनि चालीसा का पाठ करें।
-शनि मंत्रों का जाप करें।
यह भी पढ़ें: इन राशियों की लड़कियां बहुत जल्दी बन जाती हैं बॉस, हर जगह लहराती हैं अपना परचम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TrGcmJ0
أحدث أقدم