7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी, DA में होगा 5 फीसदी का इजाफा! जुलाई से बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी

<p style="text-align: justify;"><strong>7th Pay Commission:</strong> केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है... अगर आप भी डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे तो यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार 1 जुलाई को डीए बढ़ाने की सौगात दे सकती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>34000 रुपये तक बढ़ जाएगी सैलरी</strong><br />मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार डीए में इस बार पूरे 5 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. अगर 5 फीसदी का इजाफा होता है तो आपकी सैलरी में करीब 34000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>AICPI आंकड़ों से मिली जानकारी</strong><br />आपको बता दें महंगाई भत्ते में इजाफा AICPI के आंकड़ों के मुताबिक होती है. इस आंकड़े से ही तय होता है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में कितना इजाफा किया जाएगा. AICPI इंडेक्स के मुताबिक, मार्च 2022 में इसमें उछाल देखने को मिला है जिसको देखकर माना जा रहा है कि इस बार कर्मचारियों को 5 फीसदी बढ़े हुए भत्ते की सौगात मिल सकती है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>39 फीसदी हो सकता है डीए</strong><br />अगर इस बार सरकार 5 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा करती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. सरकार साल में 2 बार डीए में बढ़ोतरी करती है. जनवरी और जुलाई महीने में महंगाई भत्ते में इजाफा होता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अप्रैल में 127 के पार रहा इंडेक्स</strong><br />साल 2022 की शुरुआत में जनवरी और फरवरी महीने में इस इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इसके बाद से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है. जनवरी में यह 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में 126 पर था. वहीं, अगर अप्रैल में यह डाटा 127.7 पर रहा है. अगर मई और जून में 127 के ऊपर रहता है तो डीए में सरकार 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Indian Railways: यूपी-बिहार जानें वालों के लिए जरूरी खबर, 15 जून से 5 जुलाई के बीच का है टिकट, तो फटाफट चेक करें ये लिस्ट" href="https://ift.tt/7r9kXRY" target="">Indian Railways: यूपी-बिहार जानें वालों के लिए जरूरी खबर, 15 जून से 5 जुलाई के बीच का है टिकट, तो फटाफट चेक करें ये लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Petrol-Diesel की कीमतों में लगातार राहत जारी, जल्दी से चेक करें शनिवार के रेट्स" href="https://ift.tt/mIl4CVU" target="">Petrol-Diesel की कीमतों में लगातार राहत जारी, जल्दी से चेक करें शनिवार के रेट्स</a></strong></p>

from business https://ift.tt/q05rI6v
أحدث أقدم