किम जोंग उन करेंगे परमाणु विस्‍फोट! अमेरिका-द कोरिया ने उड़ाए 20 लड़ाकू विमान, तनाव

अमेरिकी वायुसेना और दक्षिण कोरिया की वायुसेना के 20 लड़ाकू विमानों ने दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट पर उड़ान भरकर उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सीधी चेतावनी दी। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने हाल के दिनों में कई युद्धाभ्‍यास किए हैं लेकिन अब इसकी तस्‍वीरें और वीडियो भी जारी किए गए हैं। इस अभ्‍यास में अमेरिका ने अपने महाविनाशक बॉम्‍बर को भी शामिल उत्‍तर कोरिया की उकसावे की कार्रवाई को करारा जवाब द‍िया है। अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर उत्‍तर कोरिया 5 साल बाद पहली बार फिर से परमाणु बम का परीक्षण करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी करारा जवाब देंगे। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि किम जोंग उन परमाणु विस्‍फोट की तैयारी कर रहे हैं।

from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/n8GUZMD
أحدث أقدم