ज्योतिष शास्त्र अनुसार नाम का व्यक्ति के स्वभाव और जीवन पर गहरा असर पड़ता है। नाम के पहले अक्षर से किसी भी व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। आज यहां हम कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं। इनके जीवन में सुख सुविधाओं की कमी नहीं होती। धन के मामले में ये बेहद ही लकी साबित होते हैं। जानिए ये किन नाम के लोग हैं।
A से शुरू होने वाले नाम: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो मेहनती और ईमानदार होते हैं। इन्हें अचानक से धन लाभ होने के आसार रहते हैं। ये सफलता पाने के किए कड़ी मेहनत करते हैं और एक समय बाद इन्हें सफलता मिल भी जाती है। ये धन-दौलत के मामले में लकी माने जाते हैं।
R से शुरू होने वाले नाम: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो बुद्धिमान और मेहनती होते हैं। इनके अंदर आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती। ये लोग लाइफ में खूब तरक्की करते हैं। इनके पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती। इनकी किस्मत अचानक से बदलती है। ये लोग मेहनत करके लाइप में खूब पैसा कमाने में कामयाब रहते हैं।
S से शुरू होने वाले नाम: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है उनकी लाइफ में चुनौतियां तो खूब आती हैं लेकिन वो हर चुनौती का डटकर सामना करते हुए उसमें सफलता हासिल करते हैं। ये लोग मेहनती और बुद्धिमान होते हैं। जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करके ही दम लेते हैं। इनकी मेहनत एक न एक दिन जरूर रंग लाती है।
यह भी पढ़ें: अपने लक्ष्यों को पूरा करके ही दम लेते हैं इस मूलांक वाले लोग, शनि देव का इनसें होता है गहरा नाता
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EhQOKmV