इंदौर. नगर निगम को भंवरकुआं चौराहा पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण करना है। लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधित पुराना भंवरकुआं थाना अभी शिफ्ट हुआ नहीं और नए ने आकार लेना शुरू कर दिया है। निगम का दावा है कि हफ्तेभर में थाने की शिफ्टिंग हो जाएगी। इसके बाद पुरानी बिल्डिंग तोड़ी जाएगी। अभी जहां थाना बन रहा है, उसके पास मंदिर निर्माण भी होना है। इसका काम शुरू नहीं हुआ है।
भंवरकुआं चौराहा पर ट्रैफिक का बहुत दबाव रहता है। सुबह से देर रात तक घना यातायात रहता है। इस कारण बार-बार जाम की स्थिति बनती रहती है। यह देखते हुए चौराहे पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण और चौराहा सौंदर्यीकरण की प्लानिंग निगम यातायात एवं परिवहन विभाग ने की, ताकि चौराहे पर लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण होने से काफी हद तक जाम की समस्या का समाधान हो जाए और वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिल सके। निगम ने लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण की प्लानिंग तो कर ली, लेकिन भंवरकुआं चौराहे पर नौलखा की तरफ से आने वाले रोड पर मंदिर और सामने ही थाने को हटाकर नई जगह बनाने को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से सहमति मिलने के बावजूद जमीन नहीं मिली। इस कारण लंबे समय तक काम अटका रहा। विश्वविद्यालय से जमीन लेने को लेकर निगम अफसर प्रयास करते रहे, जिन्हें सफलता के साथ विवि से चौराहे के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण में बाधित मंदिर, थाना और पानी टंकी निर्माण करने के लिए करीब 34 हजार वर्गफीट जमीन भी मिली। इसके बाद निगम अफसरों ने विश्वविद्यालय से मिली जमीन पर थाना बनाना शुरू किया। इसके लिए तीन माह से चल रहे काम के तहत अभी बीम-कॉलम डालने का काम पूरा हो गया है। जल्द ही दीवारें खड़ी होना शुरू होंगीं।
इधर, नया थाना बनना शुरू हो गया, मगर पुराने की शिफ्टिंग आईटी पार्क चौराहा स्थित कृषि विभाग के भवन में नहीं हुई। इसको लेकर निगम अफसरों का कहना है कि हफ्तेभर में थाना शिफ्ट हो जाएगा और फिर पुराने थाने को तोडक़र लेफ्ट टर्न चौड़ा किया जाएगा। विश्वविद्यालय से मिली जमीन पर थाने के साथ मंदिर भी बनना है, लेकिन इसको लेकर अभी कोई निर्माण नहीं शुरू किया गया है। गौरतलब है कि विवि को शिक्षा सुविधा विस्तार के लिए 36 एकड़ जमीन दी जा रही है। पहले चरण में 13 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। इसके बाद कुछ औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद शेष 23 एकड़ भूमि भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। संभवत: यह जमीन सुपर कॉरिडोर की तरफ दी जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Gpg3Eo2