इंस्टाग्राम पर दोस्त बने युवक ने किया बलात्कार

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर बलात्कार का केस दर्ज किया है। आरोपी से युवती की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इस पर आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसका शोषण करता रहा। अब माता-पिता के नहीं मानने की बात कहकर शादी से इनकार कर रहा है।
पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर संकेत पिता मोहनलाल यादव निवासी राजेंद्र नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद उनका फोन नंबर आदान-प्रदान हुआ और आरोपी से उसकी लगातार बातें होती रहीं। आरोपी ने करीब आठ माह पहले उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने दोस्त के फ्लैट पर ले गया। वहां पर उसके साथ बलात्कार किया। उसने विरोध किया तो प्यार करने की बात कहकर शादी का वादा किया। इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ में बलात्कार करता रहा। वह भी उसके झांसे में आ गई। अब आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया है। आरोपी का कहना है कि उसने अपने माता-पिता से शादी की बात की थी। वह इस शादी के लिए मना कर रहे हैं, इसके चलते वह शादी नहीं कर सकता। आरोपी के इनकार करने पर उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

पत्नी को मायके भेज कर ली दूसरी शादी
सिमरोल में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ललिता बाई सोलंकी (33) निवासी ग्राम पालिया हाल मुकाम शिवनगर की शिकायत पर उसके पति संजय और सास शांतिबाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त तथा उसके साथ मारपीट करता था। उसे मायके से भगा दिया और बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली। जब महिला को इसकी जानकारी लगी तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aNnp1Ts
أحدث أقدم