Apple Employees Salary: एपल ने अपने रिटेल कर्मचारियों की शुरुआती सैलरी बढ़ाई, जानें कितना किया इजाफा

<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Employees Salary Hike:</strong> अपने रिटेल स्टोर्स में यूनियन बनाए जाने की कोशिशों से चिंतित एपल कथित तौर पर अपने रिटेल और कॉरपोरेट कर्मचारियों की प्रति घंटा सैलरी में इजाफा कर रहा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि एपल रिटेल कर्मचारियों के लिए प्रति घंटा सैलरी की दर 20 डॉलर से 22 डॉलर प्रति घंटे तक बढ़ा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूनियन बढ़ाने के दबाव के बीच टेक जाएंट कंपनी ने बढ़ाई सैलरी</strong><br />रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि बढ़ती महंगाई और यूनियन बनाने के दबाव के बीच तकनीकी दिग्गज कंपनी कर्मचारियों का शुरुआती वेतन बढ़ा रही है. आईफोन बनाने वाली कंपनी ने कर्मचारियों को एक ईमेल में बताया कि कंपनी अपने फुल कंपनसेशन के बजट को बढ़ा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनसेशन बजट में किया एपल ने इजाफा</strong><br />एपल के प्रवक्ता ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक बयान में कहा कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टीम के सदस्यों का समर्थन और उन्हें बनाए रखना हमें अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ, सबसे इनेवेटिव, प्रोडक्ट्स और सेवाओं को वितरित करने में सक्षम बनाता है. इस साल हमारी एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू प्रोसेस के हिस्से के रूप में, हम अपना कंपनसेशन बजट बढ़ा रहे हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एपल ने किया हालिया बढ़ोतरी के बाद एक और इजाफा</strong><br />एपल के तीन स्टोर- न्यूयॉर्क, मैरीलैंड और अमेरिका में जॉर्जिया में एक-एक यूनियन बनाने की योजना बनाई जा रही है. जबकि जॉर्जिया में एपल स्टोर 2 जून से मतदान करेगा, मैरीलैंड में एपल का खुदरा स्टोर यूनियन बनाने के लिए 15 जून से मतदान करेगा. आज तक, किसी भी एपल स्टोर ने सफलतापूर्वक यूनियन नहीं बनाई है. एपल ने हाल ही में टेंप्ररेरी और परमानेंट रिटेल कर्मचारियों दोनों के लिए प्रॉफिट में बढ़ोतरी की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/KIcpFnX News: रेलवे ने टिकटिंग की नई सर्विस शुरू की, लम्बी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/1i4Plrk YONO App: इस बैंक से लोन लेने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं, डिजिटली देगा 35 लाख तक का लोन</strong></a></p>

from business https://ift.tt/uQ8S1Or
أحدث أقدم