इंदौर. खुड़ैल पुलिस ने जमीन की जालसाजी में केस दर्ज किया है। आरोपी महिला ने जमीन का सौदा किया और 65 लाख लेकर काफी समय तक रजिस्ट्री नहीं की। इतना ही नहीं, फरियादी से सौदा कर रुपए लिए और जमीन किसी अन्य को बेच दी।
शम्मी पिता लक्ष्मीनारायण कपूर निवासी निपानिया की शिकायत पर गीताबाई निवासी नार्थ मूसाखेडी के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्राम उमरिया खुर्द में वर्ष 2013 मे गीताबाई पति शिवजीराम पटेल दो बीघा जमीन 71 लाख रुपए में खरीदी थी, जिससे 65 लाख रुपए भी आरोपी को दिए थे। शेष राशि 6 लाख रुपए रजिस्ट्री करते समय देने का अनुबंध किया था। यह सौदा करने के बाद आरोपी से कई बार रजिस्ट्री कराने के लिए बोला और शेष रकम लेने के लिए कहा। महिला हर बार आनाकानी करती रही। आज तक उनकी रजिस्ट्री नही कराई गई। अब महिला ने उक्त जमीन किसी दूसरे को बेच दी है।
टीआइ के मुताबिक जब महिला ने जब रजिस्ट्री नहीं की तो फरियादी ने इसकी पड़ताल शुरू की। इस पर पता चला की कि उसने तो किसी ओर के साथ सौदा कर दिया है और फरियादी द्वारा दिए गए रुपए भी वापस नहीं लौटा रहा है। इस पर फरियादी ने पुलिस में इसकी शिकायत की। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
कागज फाड़कर पहुंता जमानत देने
एमजीरोड पुलिस ने भी एक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपी ने भू अधिकार पुस्तिका का कागज फाड़़ा और एक नई जमानत देने के लिए पहुंच गया, लेकिन कोर्ट की जांच में पकड़ा गया। पुलिस ने त्रिलोक निवासी हरिओम नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। टीआइ संतोष यादव ने बताया कि आरोपी ने इससे पहले भी एक मामले में जमानत दी थी। कोर्ट की सील जिस पेज पर लगी हुई थी। उस पेज को फाड़ दिया और कागज लेकर फिर कोर्ट पहुच गया। इस बारे वह तेजाजी नगर पुलिस के द्वारा पकड़े गए आम्र्स एक्ट के आरोपी की जमानत देने के लिए आया था। उसके कागज को लेकर कोर्ट में रजिस्टर देखा गया तो सारा मामला सामने आया। आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है। उसके भी फर्जी जमानतदार होने की आशंका है, जो कि रुपए लेकर जमानत दे रहा था। आरोपी के पकड़े जाने पर स्थिति साफ हो सकेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LzrAglZ