XE variant in Maharashtra: मुंबई में मिला था Omicron का XE सब वेरिएंट,अब सामने आया स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का ये बयान

<p style="text-align: justify;"><strong>XE variant in Maharashtra:&nbsp;</strong>महाराष्ट्र के मुंबई में बुधवार को कोरोनावायरस के <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/1IcMRSJ" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> वेरिएंट के एक सब वेरिएंट एक्स ई की पुष्टि हुई थी. इसे लेकर अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का बयान सामने आया है. राजेश टोपे का कहना है, ''स्वास्थ्य विभाग 'XE' संस्करण पर किसी भी पुष्टि पर नहीं पहुंचा है क्योंकि अभी तक कोई NIB (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल) रिपोर्ट नहीं आई है. इसलिए फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है."</p> <p style="text-align: justify;">साथ ही उन्होंने कहा कि ये सब वेरिएंट एक फ्लू की तरह है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ''जानकारी के अनुसार, 'एक्सई' संस्करण ओमाइक्रोन संस्करण की तुलना में 10% अधिक संक्रामक है जो फ्लू की तरह है. हम एक रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे. केंद्र या एनआईबी से एक पुष्टिकरण रिपोर्ट प्राप्त होनी थी जो अभी तक नहीं हुई है. इसलिए महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं कर रहा.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">On being asked about the new 'XE' variant of <a href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19</a>, Maharashtra Health Minister Rajesh Tope said, "the health dept has not arrived on any confirmation on the 'XE' variant as there's no NIB (National Institute of Biologicals) report yet. There's no need to panic." <a href="https://t.co/QF9esbYh6O">pic.twitter.com/QF9esbYh6O</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1511924851573149701?ref_src=twsrc%5Etfw">April 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>अफ्रीका से आई महिला में मिला था ये वेरिएंट</strong></p> <p>बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को एक मरीज में 'एक्सई' संस्करण और दूसरा 'कापा' से प्रभावित था. कस्तूरबा अस्पताल में आयोजित बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नवीनतम जीनोम अनुक्रमण में ओमाइक्रोन के नए उप-संस्करण का पता चला था. 50 वर्षीय महिला जो कि पूरी तरह से वैक्सीनेटेड महिला थी, 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से आई थी. बीएमसी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, वह बिना किसी लक्ष्ण वाली मरीज थी और भारत आने पर कोविड -19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया था.</p> <p><strong>क्या कहता है WHO?</strong></p> <p>इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमाइक्रोन के दो नए स्ट्रेन - BA.1 और BA.2 - जिसे पहली बार यूके में खोजा गया था और डब किया गया XE अभी तक का सबसे अधिक तेजी से फैलने वाला हो सकता है. यह BA.2 की तुलना में 10% अधिक आसानी से फैलने का अनुमान है, जो कि अपने प्रवेश में आसानी के लिए प्रसिद्ध मूल ओमाइक्रोन की तुलना में अधिक संक्रमित था.&nbsp;</p> <p><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/U7tybL1 Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, यहां करें चेक</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/apDsM3E News: ED&nbsp;</strong><strong>ने वकील सतीश उके और उनके भाई पर लगाया फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीनें हड़पने का आरोप</strong></a></p>

from coronavirus https://ift.tt/2H4BCEq
Previous Post Next Post