Supreme Court: एक्सीडेंट के समय Airbag नहीं खुलता तो कार कंपनियां को देना होगा जुर्माना, SC की सख्त टिप्पणी

<p><strong>Airbags Safety Feature:</strong> कार खरीदते समय हर ग्राहक उसे बाकी फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा फीचर्स को भी बहुत महत्व देता है. आजकल कार में एक्सीडेंट होने की स्थिति में &nbsp;एयरबैग (Airbag) एक बेहद जरूरी सिक्योरिटी फीचर के रूप में काम करता है. लेकिन, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ एक्सीडेंट होने के बाद भी एयरबैग नहीं खुले हैं. इससे कार में बैठे लोगों को बहुत ज्यादा चोट आई है. लेकिन, अब अगर एक्सीडेंट होने की स्थिति में एयर बैंग नहीं खुलते हैं तो ऐसी स्थिति में कार कंपनियों को ग्राहकों को जुर्माना देना होगा.</p> <p><strong>सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी</strong><br />ऐसे एक मामले पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर एक्सीडेंट होने की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा में लगे एयरबैग नहीं खुलते हैं तो ऐसे में कंपनियों को जुर्माना देना होगा. एयरबैग न खुलना कार कंपनियों की बड़ी लापरवाही मानी जाएगी. जुर्माना लगाने से कंपनियों में सुरक्षा को लेकर और जागरूकता बढ़ेगी और वह इसे लेकर ज्यादा गंभीर होंगे. बता दें कि यह सुनवाई जस्टिस विनीत सरन और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की बेंच ने की है.</p> <p><strong>क्या था मामला</strong><br />साल 2015 में &nbsp;शैलेंद्र भटनागर नाम के व्यक्ति ने हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कार क्रेटा खरीदी थी. साल 2017 में इस कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें कार के एयरबैग नहीं खुले. इस कारण ग्राहक को उस एक्सीडेंट में गंभीर चोटें आई. इसके बाद शैलेंद्र ने कंज्यूमर फोरम में कार कंपनी के खिलाफ याचिका दायर करके कहा कि उन्होंने तो यह कार सेफ्टी फीचर के देखते हुए खरीदी लेकिन, एक्सीडेंट के समय इसके सेफ्टी फीचर्स काम नहीं आए और उन्हें गंभीर चोटें आई. इसके बाद कंज्यूमर फोरम ने शैलेंद्र भटनागर के पक्ष में फैसला दिया. इस फैसले को हुंडई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन, कोर्ट ने हुंडई की याचिका का खारिज कर दिया. कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह ग्राहक की कार रिप्लेस करें. इसके साथ ही उसे 3 लाख रुपये का मुआवजा दें.</p> <p><strong>सरकार ने कार में एयरबैग को लगाना कर दिया है अनिवार्य</strong><br />आपको बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2022 से कार में एयरबैग लगाना अनिवार्य कर दिया है. इससे .यात्रियों को कार में सफर के दौरान बेहतर सुरक्षा मिलेगी.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/TmGi1R6 खोलना चाहते हैं जन औषधि केंद्र तो सरकार दे रही है सुनहरा मौका, जानें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/McILta9 Card Apply: आधार कार्ड के जरिए कैसे करें ई-पैन कार्ड के लिए अप्लाई, जानें इसका आसान प्रोसेस</strong></a></p>

from business https://ift.tt/PpbBQgM
أحدث أقدم