ज्योतिष शास्त्र: नवरात्रि में इस विधि से करें कन्या पूजन, हर मनोकामना होगी पूर्ण, घर आएगी सुख-समृद्धि

नवरात्रि में नौ दिनों तक भक्तजन मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए पूजा पाठ, आराधना, ध्यान, मंत्र जाप, हवन और भजन कीर्तन आदि करते हैं। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को पूजने की विधियां भी अलग-अलग बताई गई हैं। साथ ही शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि को सही विधि द्वारा कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनवांछित फल देती हैं। तो आइए जानते हैं कन्या पूजन की खास विधि...

कन्या पूजन विधि

शास्त्रों में माना जाता है कि जो लोग 9 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना और व्रत आदि करते हैं उन्हें कन्या पूजन जरूर करना चाहिए। क्योंकि इसके बिना पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता। यूं तो नवरात्रि के सभी दिन कन्या पूजन किया जा सकता है लेकिन अष्टमी और नवमी तिथि को यह अत्यंत फलदायी माना गया है।

 

  • नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को सूर्योदय से पहले उठें और स्नान आदि से निवृत होकर करके स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में ही मां दुर्गा की पूजा संपन्न करें।
  • पूजा के बाद 2 से 9 वर्ष की कन्याओं और उनके साथ भैरव बाबा के स्वरूप में एक छोटे लांगुर यानी बालक को घर बुलाकर सबसे पहले उन सभी को स्वच्छ स्थान पर आसान बिछा कर बैठाएं।

 

  • इसके बाद सभी कन्याओं और लांगुर के पैर धोकर कपड़े से साफ करें। इसके बाद उनके पैरों पर हल्दी कुमकुम और अक्षत चढ़ाएं। तत्पश्चात सभी कन्याओं और लांगुर के माथे का तिलक लगाएं।
  • इसके बाद सभी को भोजन कराएं। ध्यान रखें कि माता रानी को चढ़ाए गए भोग यानी खीर, पूड़ी, सब्जी, हलवा, चने को कन्याओं और लांगुर को अवश्य खिलाएं।
  • कन्याओं और लांगुर के भोजन करने के बाद उन्हें अपनी सामर्थ्य अनुसार उपहार या दक्षिणा आदि दें। फिर जाने से पहले सभी के पैर छूकर आशीर्वाद लें और उनके हाथों से अपने सिर पर अक्षत छुड़वाए।
  • ध्यान रखें कि कन्याओं और लांगुर के भोजन करने से पहले आपको कुछ भी नहीं खाना चाहिए। और जिन लोगों ने नवरात्रि में 9 दिनों के व्रत रखे हैं वे लोग रोज की तरह व्रत खोलने की समय ही भोजन या फलाहार ग्रहण करें। माना जाता है कि कन्या पूजन में हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखकर जो जातक मां दुर्गा की उपासना करता है, मां दुर्गा उस पर अपनी कृपा सदा बनाए रखती हैं।

यह भी पढ़ें: इस पौधे को घर में लगाने से शनि देव की होती है खास कृपा, तुलसी के समान ही माना जाता है पवित्र

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vCALVeE
أحدث أقدم