ब्लॉगः सभी क्लासों को अलग-अलग समय दें या कोई और विकल्प सोचें... क्या हो स्कूलों में कोविड से निपटने की तैयारी

अप्रैल के पहले हफ्ते से देश भर के स्कूलों में सभी क्लासों की पढ़ाई फिर से ऑफलाइन होने लगी है। कोरोना के चलते दो साल से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। देश के लाखों पैरंट्स के लिए राहत यह रही कि बच्चों को मोबाइल फोन, लैपटॉप देने में उन्हें जो मशक्कत करनी पड़ रही थी, उससे उन्हें छुटकारा मिल गया। अच्छा उन शिक्षकों के लिए भी रहा, जो लर्निंग गैप पाटने में स्टूडेंट्स के साथ दो साल से संघर्ष कर रहे थे।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/lMGobms
أحدث أقدم