<p style="text-align: justify;">गर्मी में इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है. ऐसे में आपको डाइट में विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए. किसी भी बीमारी से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होनी चाहिए. इससे शरीर रोगों से लड़ने में सक्षम हो जाता है. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है सही खान-पान और विटामिन सी से भरपूर भोजन. गर्मी में ऐसे कई फल आते हैं जो विटामिन सी से भरपूर होते हैं. कोरोना महामारी से बचने के लिए भी इम्यूनिटी का मजबूत होना जरूरी है. इसके लिए आप आम, अमरूद, पपीता और स्ट्रॉबेरी जैसे फलों को खाने में शामिल करें. आइये जानेत हैं गर्मी में विटामिन सी से भरपूर कौन से फल आपको खाने चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1- आम-</strong> आम को फलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है. स्वाद से भरपूर आम आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम भी करता है. एक मीडियम आम से आपको करीब 122 मिलीग्राम विटामिन सी मिलता है. इसके अलावा आम में विटामिन ए भी काफी पाया जाता है. जो आंखों की रोशनी के लिए अच्छा है. लोगों में ये धारणा है कि आम खाने से वजन बढ़ जाता है लेकिन सच्चाई ये है कि आम आपका वजन भी कम करता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2- पपीता-</strong> सभी सीजन में मिलने वाला फल है पपीता. पपीता पाचन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. पपीता हमारे पेट को फिट रखता है और वजन भी कम करता है. पपीता में विटामिन सी भी काफी मात्रा में पाया जाता है जिससे हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. करीब एक कप पपीता खाने से आपको 88 मिलीग्राम पोषक तत्व मिलते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3- स्ट्रॉबेरी-</strong> विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स स्ट्रॉबेरी भी है. स्ट्रॉबेरीज में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं इसके अलावा स्ट्रॉबेरी विटामिन सी और कई दूसरे पोषक तत्वों से भरापूर फल है. हालांकि सीजनल फल होने की वजह से ये कम मिल पाता है लेकिन अगर आप एक कप स्ट्रॉबेरी खाते हैं तो ये आपको 100 मिलीग्राम विटामिन सी देने का काम करता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4- अनानास-</strong> अनानास आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ साथ आपकी हड्डियों को भी मजबूत बनाता है. अनानास में कई जरूरी खनिज और विटामिन पाए जाते हैं. अनानास में मैंगनीज भी पाया जाता है जो फलों में काफी कम होता है. अगर आप एक कप अनानास खाते हैं तो इससे आपको करीब 79 मिलीग्राम विटामिन सी मिलती है. पाइनेप्पल खाने से वजन भी कम होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5- कीवी-</strong> विटामिन सी से भरपूर एक और फल है कीवी. हालांकि कीवी काफी मंहगा फल है लेकिन एक कीवी आपको करीब 85 मिलीग्राम विटामिन सी देता है. इसके अलावा कीवी में विटामिन के और ई भी काफी मात्रा में पाया जाता है. एक कीवी कई और पोषक तत्वों से भी भरपूर है जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="गर्मियों के मौसम में खुद को रखना चाहते हैं रिफ्रेश तो घर पर ट्राई करें रोज़ लस्सी, यह है इसकी आसान रेसिपी" href="https://ift.tt/pSTzhUY" target="_blank" rel="noopener">गर्मियों के मौसम में खुद को रखना चाहते हैं रिफ्रेश तो घर पर ट्राई करें रोज़ लस्सी, यह है इसकी आसान रेसिपी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from coronavirus https://ift.tt/itM0TfY
from coronavirus https://ift.tt/itM0TfY