इंदौर-दिल्ली रूट : साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 से शुरू

इंदौर । ग्रीष्म कालीन छुट्टियों के चलते दिल्ली रूट पर चलने वाले ट्रेनों में लंबी वेङ्क्षटग से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा। रतलाम मंडल महू - इंदौर से इस रूट पर 29 अप्रैल से स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन शुरू कर रहा है, जो 10 जून तक चलेगी। इससे यात्री इंदौर से दिल्ली का सफर 13 घंटे पांच मिनट में होगा। दिल्ली तक पहुंचने में अन्य ट्रेन जैसे मालवा आदि के मुकाबले कम समय लगेगा। वैसे मालवा से दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे से अधिक समय लगता है।
पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए यात्रियों को दिल्ली रूट पर विशेष सुविधा दी है। एक साप्ताहिक स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन स्पेशल किराए के साथ महू-इंदौर से दिल्ली के लिए शुरू की है। प्रति शुक्रवार चलने वाली यह ट्रेन सात फेरे लेगी। 29 अप्रैल से प्रति शुक्रवार महू से चार बजे चलकर इंदौर 4.35 मिनट पर पहुंचेगी और 4.45 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन यानी शनिवार सुबह 5.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी शनिवार को दिल्ली से शाम 7.15 बजे रवाना होकर इंदौर दूसरे दिन रविवार सुबह 6.35 बजे पहुंचेगी। ट्रेन (09301) महू से शुरू होकर इंदौर से फतेहाबाद, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर,मथुरा होते हुए दूसरी सुबह 5.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं वापसी में दिल्ली- इंदौर-महू (09302) स्पेशल ट्रेन प्रति शनिवार शाम 7.15 बजे दिल्ली से रवाना होकर अगली सुबह 6.35 बजे इंदौर पहुंचेगी।
22 कोच के साथ चलेगी : यह ट्रेन सात फेरे लेगी। एक फेरा अप्रैल में, मई में चार और जून में दो फेरे लेगी। इस स्पेशल ट्रेन को 22 कोच से चलाया जाएगा, जिसमें 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और चार सामान्य कोच होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bgeSvas
Previous Post Next Post