पेंट्री कार वाली ट्रेन में चल रहे हैं मांगिए यह व्यंजन, 20 रुपये में भर जाएगा आपका पेट

आपने यदि ट्रेन की जर्नी की है तो पेंट्री कार से परिचित होंगे ही। पेंट्री कार वैसे ट्रेनों (Train Pantry Car) में लगाया जाता है, जिसकी यात्रा लंबी हो। इसमें आपको तुरंत बना हुआ भोजन (Fresh Food) मिलता है। पेंट्री कार में आपके लिए लजीज व्यंजन तो तैयार किया ही जाता है, उन्हें कुछ चीजें अनिवार्य रूप से बनाने का निर्देश है। इसमें स्टेंडर्ड कैसरोल मील (Standard Casserole Meal) और पूड़ी सब्जी (Janta Khana) भी शामिल है। आइए जानते हैं इन व्यंजनों में क्या क्या शामिल है और उसका क्या मूल्य है?

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/9X6WOov
Previous Post Next Post