108MP कैमरे और 120Hz AMOLED डिसप्ले के साथ Samsung Galaxy M53 5G हुआ लॉन्च, जानिये फीचर्स

एक के बाद एक स्मार्टफोन सैमसंग की तरफ से लॉन्च हो रहे हैं। अगर आप सैमसंग का एक आल राउंडर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Samsung ने अपना नया Galaxy M53 5G स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। इस डिवाइस में कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इसमें सुपर AMOLED+ डिस्प्ले से लेकर 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैवी यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस डिजाइन किया है। तो आइये जानते हैं इस डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारे में।

स्मार्टफोन को सैमसंग मोबाइल प्रेस वेबसाइट पर ब्लू, ब्राउन और ग्रीन कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। वैसे अभी तक सैमसंग की तरफ से नए Galaxy M53 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। अभी तक कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा भारत सहित विभिन्न बाजारों में नहीं किया है। इसमें 6.7 इंच का FHD+ (1,080x2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। नया गैलेक्सी M53 5G एंड्रॉयड-12 पर बेस्ड वन यूआई 4.1 पर चलता है।

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 108-मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ दो 2-मेगापिक्सेल डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर से लैस है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

 

परफॉरमेंस के लिए Samsung के नए Galaxy A53 5G में octa-core 5G प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जोकि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2. बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। फोन का वजन 176 ग्राम है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Znraikw
Previous Post Next Post