इंदौर।
बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं का मूल्यांकन कार्य अब अंतिम चरण में है। आज कक्षा 12वीं का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा, वहीं कक्षा 10वीं का मूल्यांकन कार्य भी आने वाले दो-तीन दिन में पूरा होने की संभावना है। फिलहाल कक्षा 10वीं की 12 हजार कॉपियों की जांच होना बाकी हैं।
मूल्यांकन केंद्र प्रभारी एमएन तिवारी ने बताया कि 5 मार्च से शुरू हुए मूल्यांकन कार्य अब अंतिम चरण में है। इंदौर में कक्षा 10वीं और 12वीं की कुल 3,13,715 कॉपियां जांच के लिए आई थीं। जिनमें अभी तक 3,01,106 कॉपियों की जांच हो चुकी है। वहीं शेष 12,609 कॉपियों की जांच होना है। विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड ने ओएम शीट के बजाए ऑनलाइन अंक दर्ज किए जाने की व्यवस्था की है। जिसके तहत मूल्यांकन कार्य के साथ साथ अंक ऑनलाइन चढ़ाए जा रहे हैं। जिससे उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट भी जल्द ही आ जाएगा। तिवारी ने बताया कि कक्षा 12वीं की कॉपियां 1,10,123 जांच के लिए आई थी। जिनमें से 1,09642 की जांच हो चुकी है, 406 शेष हैं। उम्मीद है कि इन शेष कॉपियों की जांच रविवार को हो जाएंगी। इस तरह कक्षा 12वीं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार कक्षा 10वीं की 2,03,592 कॉपियां जांच के लिए मूल्यांकन केंद्र आई थीं। मूल्यांकन कर्ताओं ने अब तक 1,91,684 कॉपियों की जांच कर ली है, 12,128 शेष हैं। ये कॉपियां अंग्रेजी और संस्कृत विषय की बची हुई हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये कॉपियां भी आने वाले दो से तीन दिन में जांची जा सकेंगी।
पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट
तिवारी ने बताया कि वैसे तो बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर मूल्यांकन कार्य के साथ ही तैयारी कर ली है। उम्मीद है कि प्रदेशभर में मूल्यांकन कार्य 14-15 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। इसके करीब दस दिन बाद रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है। कक्षा 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं का रिजल्ट बोर्ड घोषित होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6eIwuR7