Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले आज रुपये में मजबूती, इस वजह से आई तेजी

<p style="text-align: justify;"><strong>Rupee Rate:</strong> भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज शुरुआती कारोबार में 23 पैसे की मजबूती के साथ 75.93 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के अनुकूल रुख और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में नरमी आने से रुपये को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपया मजबूत हो रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डॉलर के मुकाबले आज रुपये में मजबूती</strong><br />अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.97 के भाव पर खुला और थोड़ी ही देर में मजबूती के साथ 75.93 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया है. इस तरह शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ टिका रहा. पिछले कारोबारी दिवस पर रुपया 76.16 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रेंट क्रूड में गिरावट, 110 डॉलर प्रति बैरल पर आया</strong><br />अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.53 प्रतिशत गिरकर 110.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.06 प्रतिशत कम होकर 98.99 पर आ गया. घरेलू स्तर पर शेयर बाजार सकारात्मक कारोबार कर रहे हैं. 11 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 241.32 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 57,834 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी में 66.15 अंक यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 17,288 पर ट्रेड देखा जा रहा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार से पैसे निकालना जारी</strong><br />शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजार से निकासी का सिलसिला जारी है. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 801.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ZJv4e3l Price Update: सोने और चांदी के दाम में गिरावट, आज गहने खरीदना कितना होगा सस्ता- जानें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/sEDUOXY मार्च को खत्म हो रही है इन 10 वित्तीय काम के लिए आखिरी तारीख, नहीं किए तो होगा बड़ा नुकसान&nbsp;</strong></a></p>

from business https://ift.tt/axK7BMA
أحدث أقدم