<p style="text-align: justify;">देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खबर है. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के चेक के द्वारा पेमेंट करते हैं तो बता दें कि बैंक ने चेक पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव करने वाला है. अब पीएनबी 4 अप्रैल 2022 से अपने यहां पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system- PPS) लागू करने जा रहा है. कस्टमर्स को चेक पे करने से पहले वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा. वेरिफिकेशन न होने की स्थिति में अब बैंक चेक को वापस कर देगा. बैंक ने यह फैसला बढ़ते फ्रॉड के मामले को देखते हुए लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉजिटिव पे सिस्टम क्या है?</strong><br />बैंक ने ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी देते हुए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी शेयर की है. बैंक की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अब 4 अप्रैल 2022 से बैंक ने चेक पेमेंट करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को जरूरी कर दिया है. इस सिस्टम के जरिए अब 10 लाख का चेक जारी करने पर उसका डिजिटल या ब्रांच में वेरिफेकेशन जरूरी हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करें</strong><br />सभी ग्राहकों को 10 लाख से ऊपर के चेक पर अपना अकाउंट नंबर, चेक नंबर, चेक जारी करने का डेट, अमाउंट और Beneficiary का नाम लिखना जरूरी कर दिया है. इसके लिए ग्राहक पीएनबी के ऐप यानी PNB One के जरिए भी अपने चेक का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. इस मामले पर जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राहक 1800-180-2222 या 1800-103-2222 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जालसाजी से बचने का उपाय</strong><br />पिछले कुछ सालों में बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में तमाम बैंक फ्रॉड को रोकने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रहे हैं. पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिए जालसाजी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी. वेरिफिकेशन के लिए फ्रॉड चेक की जानकारी बैंक और ग्राहक के पास आ जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/pradhan-mantri-garib-kalyan-ann-yojana-free-ration-scheme-extends-till-september-2022-know-details-2089456"><strong>क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जिसके तहत मिल रहा मुफ्त राशन! जानें योजना से जुड़ी जरूरी बातें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/irctc-indian-railway-today-on-27-march-2022-263-trains-cancelled-26-diverted-know-details-2089415"><strong>रेलवे ने आज कैंसिल की 263 ट्रेन, यात्रा करने से पहले एक बार जरूर देख लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट</strong></a></p>
from business https://ift.tt/nN6g29z
from business https://ift.tt/nN6g29z