<p style="text-align: justify;"><strong>Suzuki Investment in India:</strong> जापान की वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) 2026 तक गुजरात में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और बीईवी बैटरियों के स्थानीय स्तर पर मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. कंपनी ने इस बारे में गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन का बयान</strong><br />सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने बयान में कहा, "इस करार पर नयी दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे." इसके मुताबिक जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और बैटरियों के निर्माण के लिए 1.26 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की योजना बनाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का सुजुकी का मिशन</strong><br />मंच को संबोधित करते हुए एसएमसी के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा, "सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है. हम आत्मनिर्भर भारत के लिए यहां लगातार निवेश जारी रखेंगे." एमओयू के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड 2026 तक एसएमसी के मौजूदा कारखाने के पास बीईवी बैटरियों के मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा एसएमसी 2025 तक बीईवी मैन्यूफैक्चरिंग की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की कवायद</strong><br />समूह की एक अन्य कंपनी मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 2025 तक वाहन रिसाइक्लिंग संयंत्र के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी. दैनिक समाचार पत्र 'निक्केई' की खबर में कहा गया है कि गुजरात में सुजुकी की ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग इकाई के पास बैटरी संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव है और नए संयंत्र पर कुल लगभग 150 बिलियन येन (1.26 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश का अनुमान है. इसके अलावा भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जाएगा. खबर में कहा गया है कि यह निवेश प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/SvcNO9E" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के बीच हुई शिखर वार्ता के दौरान घोषित जापान के कुल निवेश में शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XuTH0QI Silver Prices: जानिए आज सोने और चांदी के दाम में तेजी है या नरमी, चेक करें लेटेस्ट रेट्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/bulk-diesel-price-hike-impact-will-be-seen-on-various-products-according-to-financial-expert-2085110"><strong>थोक डीजल के दाम बढ़कर 122 रुपये प्रति लीटर तक आए, जानें आपकी जिंदगी पर कैसा आएगा असर, किन चीजों के बढ़ेंगे दाम</strong></a></p>
from business https://ift.tt/uemFjcY
from business https://ift.tt/uemFjcY