नई दिल्ली : नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंची एक महिला का दिल को छू लेने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नेशलन वॉर मेमोरियल पहुंची एक महिला शहीदों ने नामों के बीच अपने भाई का नाम देखकर उत्साहित होने के साथ ही भावुक हो जाती है। महिला अपने शहीद हुए भाई का नाम देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाती है। महिला के भाई कैप्टन केडी सम्बयाल 193 फील्ड रेजीमेंट का हिस्सा थे। उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के सांबा में थी। महिला के पति ने शेयर किया वीडियोशगुन नाम की महिला के पति ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया। वीडियो के साथ संदेश में महिला के पति ने लिखा कि आज अचानक हमने दिल्ली जाने की प्लानिंग की। कनॉट प्लेस घूमने के बाद, मैंने अपनी पत्नी से कहा कि चलो नेशनल वॉर मेमोरियल चला जाए। शगुन संब्याल के पति ने बताया कि जब वह कैप्टन की तस्वीरें ले रहे थे स्मारक की दीवारों पर सुनहरे अक्षरों में अंकित विक्रम बत्रा और मेजर अजय सिंह जसरोटिया के नाम, के बीच उनकी पत्नी के सामने उनके भाई का नाम दिखा। बहन के नहीं थी जानकारीशगुन ने अचानक अपने भाई (कप्तान केडी संब्याल) का नाम स्मारक पर देखा तो उत्साहित होकर अपने पति को आवाज लगाई। महिला ने कहा, 'देखो यह भैया का नाम है'। दरअसल, शगुन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, यहां तक कि उसके परिवार को भी नहीं पता था। कैप्टन केडी सम्ब्याल 193 फील्ड रेजिमेंट का हिस्सा थे और जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में तैनात थे। वायरल हुआ वीडियो, 1 करोड़ से अधिक लोगों ने देखादिल को छू लेने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ 30 लाख से अधिक बार देखा गया। 10 लाख से अधिक 'लाइक' मिल चुके हैं। इस वीडियो क्लिप पर 3,000 से अधिक लोगों ने टिप्पणी की। इसमें कई लोगों ने दिवंगत कैप्टन संब्याल को उनके बलिदान के लिए धन्यवाद दिया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Dv6OUYC