चीन की टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने दो स्मार्टफोन्स रेडमी नोट 11 प्रो (Redmi Note 11 Pro) और रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी (Redmi Note 11 Pro Plus 5G) की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। दोनों डिवाइसेज 9 मार्च को भारतीय बाजार में दस्तक देंगे, जिनसे सैमसंग, वीवो, ओप्पो और वनप्लस जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यूजर्स को रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस 5जी में एमोलेड स्क्रीन से लेकर 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus 5G की लॉन्चिंग डिटेल:
कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 11 प्रो और प्रो प्लस 5जी को 9 मार्च के दिन पेश किया जाएगा। हालांकि, यह जानकारी साझा नहीं की गई है कि दोनों फोन्स के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी या नहीं।
Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स:
रेडमी नोट 11 प्रो 4जी और नोट 11 प्रो प्लस 5जी 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। दोनों में पंच-होल कट आउट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है, जबकि सेल्फी के लिए दोनों में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। रेडमी नोट 11 प्रो एंड्रॉइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी में एंड्रॉइड 12 ओएस दिया जा सकता है।
कौन-सा मिलेगा प्रोसेसर :
प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी नोट 11 प्रो में MediaTek Helio G96 चिपसेट दी जा सकती है। वहीं, इस फोन के अपग्रेडेड मॉडल यानी रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी में क्वालकॉम का Snapdragon 695 चिपसेट मिल सकती है।
आपको बता दें कि शाओमी ने पिछले महीने रेडमी नोट 11 (Redmi Note 11) को ग्लोबल बाजार में पेश किया था। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 179 डॉलर (करीब 13,400 रुपये) है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4IywEQ5