Bihar Corona Update: पटना को छोड़कर बाकी जिलों में इक्का-दुक्का मामले, बिहार में खत्म होने के रास्ते पर कोरोना वायरस

<p style="text-align: justify;"><strong>पटना</strong><strong>:&nbsp;</strong>प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से घट रहा है. बीते गुरुवार को आई रिपोर्ट में राजधानी पटना को छोड़कर अन्य जिलों में इक्का-दुक्का मरीज मिले हैं. वहीं 16 जिलों से एक भी केस नहीं नहीं आया है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की ओर से देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 48 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 100 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सबसे अधिक 13 मरीज पटना में मिले हैं. औरंगाबाद में एक, बांका में एक, बेगूसराय में एक, भागलपुर में दो, दरभंगा में दो, ईस्ट चंपारण में तीन, गया में एक, गोपालगंज में दो, कैमूर में एक, कटिहार में दो, मधेपुरा में एक, मुजफ्फरपुर में एक, पूर्णिया में चार, सहरसा में दो, समस्तीपुर में एक, सारण में दो, शेखपुरा में दो, सिवान में एक, सुपौल में एक, वैशाली में दो और वेस्ट चंपारण में दो केस मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/j5wvplt Vidhan Sabha Budget Session: आरजेडी विधायक का &lsquo;हेलीकॉप्टर&rsquo; प्रदर्शन, मुकेश रौशन ने कहा- विधानसभा में खोजेंगे शराब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट के अनुसार,&nbsp;बिहार में&nbsp;24&nbsp;घंटे में 1,29,559 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 48 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में&nbsp;8,17,269&nbsp;मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.&nbsp;रिकवरी रेट 98.48 है. एक्टिव केस बिहार में 379 हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरुवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>24&nbsp;घंटे में स्वस्थ हुए मरीज &ndash;100</li> <li>एक्टिव मरीज -379</li> <li>रिकवरी रेट -98.48</li> <li>24&nbsp;घंटे में मिले मरीज &ndash;48</li> <li>24&nbsp;घंटे में सैंपल की जांच &ndash;1,29,559</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>बीते एक सप्ताह में इस तरह आए नए केस</strong>&nbsp;</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>14 फरवरी- 48</li> <li>23 फरवरी- 53</li> <li>22 फरवरी- 90</li> <li>21 फरवरी- 34</li> <li>20 फरवरी- 60</li> <li>19 फरवरी- 71</li> <li>18 फरवरी- 91</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/states/bihar/russia-ukraine-war-indian-student-trapped-in-ukraine-said-indian-embassy-does-not-pick-up-phone-bad-condition-in-ukraine-ann-2069114">यूक्रेन से बिहारियों का दर्द: किसी ने कहा- इंडियन एंबेसी नहीं उठाता तो किसी ने भेजा VIDEO, पढ़ें क्या कह रहे समस्तीपुर और कटिहार के छात्र</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/aFAoi17
أحدث أقدم