<p style="text-align: justify;"><strong>SBI ATM Franchise:</strong> महंगाई के इस जमाने में खाली सैलरी से घर के खर्चे चलाना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में हर व्यक्ति अतिरिक्त कमाई का जरिया तलाशने में लगा हुआ है. अगर आप भी सैलरी से अलग हर माह बंपर कमाई करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) आपको यह शानदार मौका दे रहा है. SBI की यह स्कीम इतनी शानदार है कि इससे जुड़कर आप हजारों रुपये प्रति महीना कमा सकते हैं. अब आपको बताते हैं इस स्कीम के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;">इस बंपर कमाई के लिए आपको एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी लेनी होगी. एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको बैंक हर महीने इसका किराया देगी. बता दें कि कोई भी बैंक अपना एटीएम खुद नहीं लगाती है. एटीएम लगाने के लिए कंपनियों को ठेके दिए जाते हैं, जो जगह जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>SBI एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी शर्तें</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">आवेदक के पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.</li> <li style="text-align: justify;">दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.</li> <li style="text-align: justify;">आपकी जगह मेन रोड, बाजार या भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हो तो बहुत बेहतर.</li> <li style="text-align: justify;">इसके अलावा उस जगह पर आपको 24 घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्था करनी होगी, जिसका कनेक्शन एक किलोवाट होना चाहिए.</li> <li style="text-align: justify;">एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए.</li> <li style="text-align: justify;">जहां एटीएम लगाया जाना हो वह दुकान पक्की होनी चाहिए.</li> <li style="text-align: justify;">वी सैट लगवाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी का एनओसी होना जरूरी है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत</strong><br />आवेदक के पास आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड) होना जरूरी है. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड या इलेक्ट्रिसिटी बिल), बैंक अकाउंट नंबर और पासबुक, फोटोग्राफ, ई मेल आईडी, फोन नंबर, जीएसटी नंबर और फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन</strong><br />जैसा कि हमने आपको बताया कि बैंक कुछ कंपनियों को एटीएम लगवाने का ठेका देती है. भारत में मुख्य रूप से Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM कंपनियां बैंकों के एटीएम लगाने का काम करती हैं. आप इन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a title="Aadhaar Card बनवाने या अपडेट कराने के लिए घर बैठे ही बुक कराएं अपॉइंटमेंट, ये रही पूरी प्रोसेस" href="https://ift.tt/3nSdcsn" target="">Aadhaar Card बनवाने या अपडेट कराने के लिए घर बैठे ही बुक कराएं अपॉइंटमेंट, ये रही पूरी प्रोसेस</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितने निवेश की जरूरत</strong><br />आपको बता दें कि टाटा इंडीकैश 2 लाख रुपये के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है. यह पैसा पूरी तरह रिफंडेबल होता है. इसके अलावा आपको वर्किंग कैपिटल के रूप में 3 लाख रुपये और जमा कराने होंगे, यानी कुल मिलाकर आपको 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितनी और कैसे होगी कमाई?</strong><br />इससे होने वाली कमाई लोगों द्वारा एटीएम के इस्तेमाल पर निर्भर करती है. इसलिए एटीएम की लोकेशन बेहद महत्वपूर्ण है. फ्रेंचाइजी लेने वाले को हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं. उदाहरण के तौर पर यदि आपके एटीएम से हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं, जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हों तो आपकी मासिक आमदनी 45 हजार रुपये तक भी हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a title="Stock Market Opening: बाजार में फिर गिरावट, Sensex 882 अंक गिरकर 56,600 के करीब, Nifty फिर 17,000 के नीचे" href="https://ift.tt/3fRFLlu" target="">Stock Market Opening: बाजार में फिर गिरावट, Sensex 882 अंक गिरकर 56,600 के करीब, Nifty फिर 17,000 के नीचे</a></p>
from business https://ift.tt/3ArIBHr
from business https://ift.tt/3ArIBHr