Rakesh Jhunjhunwala: मुंबई के मालाबार हिल में बन रहा बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 14 मंजिला आलिशान बंगला

<p style="text-align: justify;"><strong>Rakesh Jhunjhunwala New Home</strong>: भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Market) के बिग बुल (Big Bull) और देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नया पता मुंबई ( Mumbai) का मालाबार हिल ( Malabar Hill) होने वाला है. झुनझुनवाला जल्द ही मुंबई के इस सबसे सबसे महंगे इलाके में 14 मंजिला आलीशन घर में रहेंगे. &nbsp;मालाबार हिल मुंबई का सबसे महंगा इलाका माना जाता है. यहां एक वर्ग फुट की कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. मालाबार हिल में कई उद्योगपति और कॉरपोरेट वर्ल्&zwj;ड की नामी हस्तियां रहती हैं जिसमें &nbsp;उद्योगपति सज्जन जिंदल, आदि गोदरेज और बिड़ला परिवार शामिल है. देश के 36वें सबसे रईस उद्योगपति और निवेशक राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति 5.7 अरब डॉलर है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>मालाबार हिल पर बन रहा &nbsp;राकेश झुनझुनवाला का बंगला&nbsp;</strong><br />मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 14 मंजिला बंगला &nbsp;मालाबार हिल के बीजी खेर मार्ग पर बन रहा है जिसपर कंस्ट्रक्शन का काम तेजी के जारी है.. मालाबार हिल से अरब सागर का नजारा भी दिखता है. जिस जमीन पर राकेश झुनझुनवाला का बंगला बन रहा उस पर पहले 14 फ्लैट्स थे जिन्हें राकेश और उनकी पत्&zwj;नी रेखा झुनझुनवाला 371 करोड़ रुपये में खरीदा था. इन फ्लैट्स को गिराकर राकेश झुनझुनवाला का बंगला तैयार किया जा रहा है. &nbsp;कुल 2700 वर्ग फुट के इस प्&zwj;लॉट पर 57 मीटर ऊंची इमारत बनाई जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title=" Indian Railways: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को सौगात, अब पोस्ट ऑफिस से भी ले सकेंगे रेल टिकट" href="https://ift.tt/3zyBn3I" target="">&nbsp;Indian Railways: उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को सौगात, अब पोस्ट ऑफिस से भी ले सकेंगे रेल टिकट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>371 करोड़ रुपये में खरीदी जमीन</strong><br />जिस जमीन पर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का बंगला तैयार जा रहा है उस &nbsp;प्लॉट पर रिजवे अपार्टमेंट्स था. इसमें 14 फ्लैट्स और पार्किंग की जगह थी. इस अपार्टमेंट का मालिकाना हक दो निजीकों के पास था. राकेश और रेखा झुनझुनवाला ने इनमें से सात फ्लैट पहले स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक से 2013 में 176 करोड़ में &nbsp;फिर बाकी फ्लैट्स को बचे हुए अपार्टमेंट्स उन्होंने 2017 में एचएसबीसी से 195 करोड़ में खऱीद लिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द शिफ्ट करेंगे नए बंगले में</strong><br />नए घर के कंस्ट्रक्शन पूरा होने के बाद 61 साल के राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) अपने परिवार समेत यहां शिफ्ट हो जाएंगे. उनके परिवार में 57 साल की पत्नी रेखा, बेटी निष्ठा और जुड़वा बेटे आर्यमन और आर्यवीर शामिल हैं. अभी झुनझनवाला परिवार हैंगिंग गार्डंस के पास इल पालाज्जो अपार्टमेंट में रह रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:<a title=" PM Kisan Pension Yojna: पीएम किसान सम्मान योजना में है बैंक खाता तो अब लाभार्थियों को मिलेंगे 36,000 रुपये पेंशन भी, जानें पूरी खबर" href="https://ift.tt/34tk6xB" target="">&nbsp;PM Kisan Pension Yojna: पीएम किसान सम्मान योजना में है बैंक खाता तो अब लाभार्थियों को मिलेंगे 36,000 रुपये पेंशन भी, जानें पूरी खबर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुविधाओं से लैस होगा बंगला&nbsp;</strong><br />राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के नए घर में सभी सुविधाएं होंगी. एक फ्लोर पर बैंक्वेट हॉल, एक पर स्विमिंग पूल, एक पर जिम, एक पर होम थियेटर होंगी. इमारत की सबसे ऊंची मंजिल पर 70.24 वर्ग मीटर में कंजर्वेटरी एरिया, री-हीटिंग किचन, पिज्जा काउंटर, आउटडोर सीटिंग के लिए अच्छी जगह, वेजिटेबल गार्डन, बाथरूम और एक खुला टेरेस होगा. नए घर में सारी लग्जरी होंगी. 12वें फ्लोर पर खुद राकेश झुनझुनवाला रहेंगे. 11वीं मंजिल तीनों बच्चों के लिए होगी. 8वीं मंजिल पर जिम बनाया जा रहा है. वीं मंजिल पर एक इनफिनिटी पूल होगा जिससे खुला आसमान दिखेगा. बेसमेंट को सर्विसेज और पार्किंग के लिए रखा जाएगा। पांच सदस्यों वाले परिवार के लिए सात पार्किंग स्लॉट बन रहे हैं.&nbsp;</p>

from business https://ift.tt/3F4Ijaf
أحدث أقدم