PM का सुरक्षा चक्र टूटने पर ट्विटर पर छिड़ गया संग्राम, कोई चन्नी को कोस रहा, तो मोदी को ही घेर रहा

नई दिल्ली पंजाब के बठिंडा में (PM Narendra Modi Security Breach) के काफिले में सुरक्षा सेंध के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी ने जहां राज्य की चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) सरकार को घेरा वहीं, कांग्रेस ने कहा कि अगर पीएम की सुरक्षा में कोई चूक होगी तो उनकी सरकार जांच कराएगी। इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्थन और चन्नी के समर्थन में यूजर्स कूद पड़े हैं। और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इन दोनों हैशटैग से यूजर्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं। कोई पीएम मोदी को घेर रहा है तो कोई सीएम चन्नी पर हमलावर है। प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक फंसा रहा था गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विमान से बठिंडा पहुंचे। 11 बजे के आस-पास यहां पंजाब सरकार की ओर से वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के यहां पहुंचने के बाद ही मौसम खराब था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद हेलिकॉप्टर से उनको यहां से जाना था। बठिंडा उतने के बाद खराब मौसम को देखते हुए पीएम ने 20 मिनट तक इंतजार किया जिसके बाद सड़क मार्ग से फिरोजपुर के लिए रवाना हुए। सड़क मार्ग से उनको 2 घंटे का वक्त लगना था। सड़क मार्ग से पीएम मोदी को 2 घंटे का वक्त लगना था। उनका काफिला आगे बढ़ता है और हुसैनीवाला में शहीद स्मारक के 30 किलोमीटर पहले उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा जहां प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर रखा था। दोपहर 2 बजे के आस- पास पीएम मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर तकरीबन 20 मिनट तक फंसा रहा। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी। इस पूरे एपिसोड के बाद काफिला वापस लौट जाता है। सोशल मीडिया पर भी मचा है बवाल पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर सोशोल मीडिया पर भी घमासान मचा हुआ है। #BharatStandsWithModiJi और #IndiaStandsWithChanni हैशटैग से यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और ट्वीट कर रहे हैं। पंजाब के सीएम चन्नी के समर्थन में सर्वेश मीणा नामक एक यूजर्स ने लिखा कि वह सीएम चन्नी के साथ खड़ा है। वहीं, पीएम नईम नामक एक यूजर्स ने लिखा है कि पंजाब एक सुरक्षित हाथ में है। अभय भारती नामक एक यूजर्स ने भी सीएम चन्नी का समर्थन किया है। इधर पीएम मोदी के समर्थन में भी सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब ट्वीट कर रहे हैं। रजत शर्मा नामक यूजर्स ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत पीएम मोदी के साथ है। एक यूजर्स ने लिखा है कि समय बदलता है। हमारे पीएम मोदी कुछ भी भूलते नहीं हैं। कमल नामक एक यूजर्स ने लिखा है कि कांग्रेस ने हर सीमा को पार कर लिया है। चन्नी सरकार पर शर्म है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3pVqFkO
أحدث أقدم