Omicron Coronavirus: ठंड में भी रात में पसीने से भीग जाते हैं, तो हो सकते हैं कोरोना संक्रमित, जानिए क्या हैं लक्षण?

<p style="text-align: justify;"><strong>Symptoms Of Omicron:</strong> कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में कई तरह के नए लक्षण भी नज़र आ रहे हैं. अभी तक कोरोना में लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार, सिर और बदन दर्द की समस्या हो रही थी, लेकिन अब डायरिया, मितली आना और रात में तेज पसीना आने की समस्या भी हो रही है. ओमिक्रोन के लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, उल्टी आना और त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण भी नज़र आ रहे हैं. ओमिक्रोन से संक्रमित कुछ मरीजों में ठंड में रात में तेज पसीना आने के लक्षण भी देखे जा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इसे हल्के में न लें. ये लक्षण कोरोना के नए वायरस ओमिक्रोन के लक्षण हो सकते हैं. इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीसरी लहर है चिंताजनक-</strong> कोरोना वायरस की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है. नया ओमिक्रोन वेरिएंट पुराने वेरिएंट से पांच गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तीसरी लहर का पीक आएगा तो 1 दिन में दूसरी लहर के मुकाबले चार गुना ज्यादा मरीज सामने आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना की तीसरी लहर में लक्षण-</strong> देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों में पुराने लक्षणों के अलावा रात में तेज पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द, डायरिया, मितली आना, सिर दर्द और नाक बहने की समस्या हो रही है. ऐसे में अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नज़र आ रहा है तो तुरंत अपना टेस्ट कराएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना की दूसरी लहर में लक्षण-</strong> कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित लोगों को सर्दी, जुकाम, गले में खराश, बुखार, गंध न आना, स्वाद चला जाना और कमजोरी जैसे लक्षण नजर आ रहे थे. &nbsp;कुछ लोगों को सिर दर्द और सांस लेने में तकलीफ भी हो रही थी. वहीं ऐसे कई मरीज थे जिन्हें सर्दी, जुकाम या बुखार जैसे कोई लक्षण नहीं हुए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना की पहली लहर में लक्षण-</strong> देश मे कोरोना की पहली लहर में संक्रमित लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार, गंध और स्वाद चले जाने जैसे लक्षण नजर आ रहे थे. संक्रमित लोगों में यही लक्षण थे. ऐसे भी कई लोग थे जिन्हें किसी तरह के लक्षण महसूस नहीं हुए और वो संक्रमित थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओमिक्रोन से कैसे करें बचाव-</strong> ओमिक्रोन &nbsp;से बचने के लिए आपको कोवडि प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और लोगों से दूरी बनाकर रखें, कही बाहर से आने पर हाथ अच्छी तरह से साबुन से धोएं, सामान को सैनिटाइज करें और घर में रहने वाले बच्चों और बुजुर्गो से दूरी बनाकर रखें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Omicron Variant: सामने आए ओमिक्रोन के 2 नए लक्षण, वैक्सीन ले चुके लोगों में नज़र आ रहे हैं ये लक्षण, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट" href="https://ift.tt/3JHMlbU" target="_blank" rel="noopener">Omicron Variant: सामने आए </a><a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a><a title="Omicron Variant: सामने आए ओमिक्रोन के 2 नए लक्षण, वैक्सीन ले चुके लोगों में नज़र आ रहे हैं ये लक्षण, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट" href="https://ift.tt/3JHMlbU" target="_blank" rel="noopener"> के 2 नए लक्षण, वैक्सीन ले चुके लोगों में नज़र आ रहे हैं ये लक्षण, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3zGiPPo
أحدث أقدم