Maharashtra Vaccine Update : वेक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता, 98 लाख लोगों ने नहीं ली है पहली डोज

<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Vaccine Update :</strong> कोरोना की तीसरी लहर ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में अब राज्य प्रशासन के लिए लोगों में वेक्सीन को लेकर उदासीनता चिंता का विषय बना हुआ है. स्वास्थय विभाग की मानें तो महाराष्ट्र में 98 लाख से भी ज्यादा लोग ऐसे हैं जिन्होंने वेक्सीन का पहला डोज भी नहीं लगवाया है.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासनों को आदेश जारी कर लोगों में वेक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए कहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में करीब 9.2 करोड़ की आबादी 18 वर्ष व उससे उपर की आयु की है. जिनमें से करीब 8.6 करोड़ लोगों को 10 जनवरी तक वेक्सीन की पहली डोज लग चुकी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) &nbsp;डॉक्टर प्रदीप व्यास ने कहा, ''फिलहाल राज्य में एक बड़ी आबादी वेक्सीन से वंचित है. ऐसे में ज्यादा आबादी होने के कारण तीसरी लहर ने जल्दी अपने पैर पसार लिए. ''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्य में लग रही बुस्टर डोज</strong></p> <p style="text-align: justify;">जहां एक तरफ राज्य में कोरोना की वेक्सीन से आबादी का एक बड़ा हिस्सा वंचित है. वहीं, राज्य में इसी बीच फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज की मुहिम भी शुरू कर दी है. राज्य में पहले ही दिन करीब 50 हजार लोगों को ये बूस्टर डोज दी गई. हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक पहले दिन मुंबई में 10,698 लोगों को कोविड 19 वेक्सीन की बूस्टर डोज दी गई. इनमें 5249 हेल्थवर्कर, 1823 फ्रंटलाइन वर्कर और 3626 सीनियर सिटीजन शामिल हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/3GgEoIC Corona Update: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुंबई वालों के लिए राहत की खबर, जानें ताजा आंकड़े</strong></a></p> <p><strong><a class="topic_text" title="लापरवाही से महाराष्ट्र में 16 साल के किशोर को दी गई कोविशील्ड डोज, जानें क्या हुआ असर और अब आगे क्या होगा?" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/covid-vaccination-maharashtra-due-to-the-negligence-of-the-health-department-employee-16-year-old-teenager-was-given-covishield-dose-instead-of-a-vaccine-2034199">लापरवाही से महाराष्ट्र में 16 साल के किशोर को दी गई कोविशील्ड डोज, जानें क्या हुआ असर और अब आगे क्या होगा?</a></strong></p> <p><strong><a class="topic_text" title="Mumbai Local Train Alert: मुंबई में नाइट कर्फ्यू और मिनी लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाएं प्रभावित! जानें पूरी स्थिति" href="https://ift.tt/3FkZrsr Local Train Alert: मुंबई में नाइट कर्फ्यू और मिनी लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाएं प्रभावित! जानें पूरी स्थिति</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3KeSKf8
Previous Post Next Post