Maharashtra Corona News: मुंबई में लगातार बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, जेजे अस्पताल के 61 रेजिडेंट डॉक्टर हुए पॉजिटिव

<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Corona News: </strong>मंबई में कोरोना की रफ्तार में काफी तेजी आ गई है. इस बीच डॉक्टर भी लगातार कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. अब मुंबई के जेजे अस्पताल के 61 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट के मुताबिक पिछले 3 दिनों में जेजे हॉस्पिटल समेत महाराष्ट्र में कुल 305 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं कॉर्डेलिया क्रूज जहाज से गोवा से मुंबई पहुंचे 1,827 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें से 66 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">बीएमसी अधिकारियों के अनुसार इन सभी के कोरोना टेस्ट के लिए दो प्रयोगशालाओं ने नमूने लिए थे. 66 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इन सभी के लिए 17 सीटों की क्षमता वाली पांच एम्बुलेंस को तैनात किया गया है. बाकी मरीजों की आज टेस्ट रिपोर्ट आने की उम्मीद है, जिसके बाद पॉजिटिव आने वाले मरीजों को कोविड केंद्रों या अस्पतालों में भेजा जाएगा. वहीं नेगेटिव आने वाले मरीजों को सात दिन के अनिवार्य होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र में बुधवार को आए 26,538 नए मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 18,466 नए मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,538 नए मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. मुंबई में एक दिन में कोरोना के 15,166 मामले मिले हैं. यहां 3 मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले पिछले दिन की तुलना में 43.71 प्रतिशत बढ़ गए हैं. दूसरी तरफ ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में 305 डॉक्टरों का कोविड पॉजिटिव मिलना चिंता का विषय, स्वस्थ डॉक्टरों पर पडेगा दबाव" href="https://ift.tt/3pUYUc1" target="">Covid Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में 305 डॉक्टरों का कोविड पॉजिटिव मिलना चिंता का विषय, स्वस्थ डॉक्टरों पर पडेगा दबाव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Omicron Threat: मुंबई में बढ़ते कोविड केसों के बीच सख्त हुई बीएमसी, निजी अस्पतालों को दिए ये निर्देश" href="https://ift.tt/3sZQyBZ" target="">Omicron Threat: मुंबई में बढ़ते कोविड केसों के बीच सख्त हुई बीएमसी, निजी अस्पतालों को दिए ये निर्देश</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3JHCFhP
أحدث أقدم