Coronavirus: Omicron का दिमाग पर हो रहा है असर, तो इन चीजों को बनाएं डाइट का हिस्सा

<p style="text-align: justify;"><strong>Superfood For Brain Health:</strong> कोरोना वायरस शरीर के अलावा दिमाग पर भी असर डाल रहा है. जो लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहे हैं उन्हें कई तरह की मेंटल प्रोबलम भी हो रही हैं. जो लोग कोरोना से पीड़ित हुए हैं उनमें कई तरह की मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियां नज़र आ रही है. इसके अलावा कोरोना में जिन लोगों ने अपनों को खो दिया है उन्हें भी सदमा लगा है. ऐसे में लोगों की याद्दाश्त पर भी इसका असर पड़ रहा है. घरों में बंद रहने से एंग्जायटी की समस्या भी काफी बढ़ गई है. जो लोग अपने घर परिवार से दूर रहते हैं उन्हें भी मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पति पत्नी में एक साथ रहने से भी कई तरह की दिक्कतें बढ़ गई हैं. ऐसे में आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है. आप दिमाग को तेज और एक्टिव रखने वाले इन 5 सुपरफूड को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1- कद्दू के बीज- </strong>दिमाग को हेल्दी और एक्टिव बनाने के लिए कद्दू के बीज भी फायदेमंद हैं. कद्दू के बीजों में जिंक काफी होता है जिससे याद्दाश्त बढ़ती है. इसके अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, कॉपर और आयरन भी काफी होता है. कद्दू के बीज दिमाग को फुल ऑफ एनर्जी देते हैं. इससे सोचने की क्षमता बेहतर होती है साथ ही दिमाग का विकास भी अच्छा होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;2- </strong><strong>अंडा- </strong>अंडे में प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है. अंडा शरीर और दिमाग दोनों के लिए बेहतरीन फूड है. अंडे में विटामिन बी और कोलीन जैसे पोषक तत्व होते हैं जिससे दिमाग स्वस्थ रहता है. विटामिन बी डिप्रेशन और चिंता को दूर करने में मदद करता है. तो वहीं कोलीन दिमागी की शक्ति बढ़ाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;3- </strong><strong>अखरोट- </strong>मेंटल हेल्थ अच्छी रखने के लिए आपको रोज अखरोट खाने चाहिए. अखरोट से दिमाग तेज और स्वस्थ रहता है. अखरोट में ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जिससे दिमाग तेज और एक्टिव होता है. अखरोट में विटामिन ई, कॉपर, मैंगनीज और एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व पाए जाते हैं अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जिससे मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है और कार्य क्षमता बढ़ती है<strong>.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;4- </strong><strong>डार्क चॉकलेट- </strong>मस्तिष्क के लिए डार्क चॉकलेट भी काफी फायदेमंद है. डार्क चॉकलेट खाने में जितनी टेस्टी होती है उसके फायदे भी उतने ही ज्यादा होते हैं. कोको से बनने वाली डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनॉयड्स नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है. जिसे खाने से एंग्जायटी, तनाव और अवसाद दूर हो जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;5- </strong><strong>हरी सब्जियां- </strong>दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए आपको डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां भी शामिल करनी चाहिए. हरी सब्जियां खाने से दिमाग मजबूत होता है. मेंटल हेल्थ के लिए आपको पालक, ब्रोकली और केल जैसी सब्जियां खाने में शामिल करनी चाहिए. इन सब्जियों में विटामिन के, फोलेट, बीटा कैरोटीन और ल्यूटिन जैसे पोषक तत्व होते हैं. जो मेमोरी बढ़ाने में मदद करते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Health Tips: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए Beetroot, बिगड़ सकती है तबीयत" href="https://ift.tt/3pRZdEx" target="_blank" rel="noopener">Health Tips: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए Beetroot, बिगड़ सकती है तबीयत</a></strong></p>

from coronavirus https://ift.tt/3JyN7Il
أحدث أقدم