अब सावधानी जरूरी है! देश में फरवरी में चरम पर पहुंचेगी Corona की तीसरी लहर, जानिए किसने जताई संभावना

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus in India:</strong> कोविड-19 के प्रसार का संकेत देने वाले भारत का &lsquo;आर-शून्य&rsquo; मान इस सप्ताह चार दर्ज किया गया है जो यह संकेत देता है कि संक्रमण के प्रसार की दर बहुत ज्यादा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के प्रारंभिक विश्लेषण में तीसरी लहर के एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंचने की संभावना है. &lsquo;आर-शून्य&rsquo; या &lsquo;आर0&rsquo; यह दिखाता है कि कोई संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों तक संक्रमण फैला सकता है. अगर यह मान एक से नीचे चला जाता है तो इस महामारी को खत्म माना जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन चीजों पर निर्भर करता है आर 0</strong></p> <p style="text-align: justify;">आईआईटी मद्रास की कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर पिछले हफ्ते (25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक) आर0 मान राष्ट्रीय स्तर पर 2.9 के करीब था. इस हफ्ते (एक से छह जनवरी) यह संख्या चार पर दर्ज की गयी. आईआईटी मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जयंत झा ने कहा कि आर 0 तीन चीजों पर निर्भर करता है- प्रसार की आशंका, संपर्क दर और संभावित समय अंतराल जिसमें संक्रमण हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया, &lsquo;&lsquo;अब पृथक वास के उपायों या पाबंदियां बढ़ाए जाने के साथ हो सकता है कि संपर्क में आने की दर कम हो जाए और उस मामले में आर0 कम हो सकता है. हमारे प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर हम यह संख्या बता सकते हैं लेकिन यह संख्या बदल सकती है जो इस पर निर्भर करता है कि लोगों के एकत्रित होने तथा अन्य चीजों के संबंध में कितनी निर्णायक कार्रवाई की जाती है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong> 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंच सकती है मौजूदा लहर</strong></p> <p style="text-align: justify;">झा ने कहा कि उनके आकलन के अनुसार कोरोना वायरस की मौजूदा लहर एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंच सकती है और इसके पहले की लहरों की तुलना में तेज रहने की आशंका है. उन्होंने कहा कि यह लहर पहले की लहरों से अलग होगी. टीकाकरण एक कारक है. लेकिल इस बार सामाजिक दूरी जैसे उपाय कम देखे गए हैं. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;लेकिन यहां फायदा यह है कि इस बार करीब 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो गया है.&rsquo;&rsquo;</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3Fg6Qcw Modi's Meeting on Corona: देश में बढ़ते कोरोना के बीच आज समीक्षा बैठक करेंगे पीएम मोदी, अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री भी होंगे शामिल</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3tas3C1 Election Rally: 15 जनवरी तक रोड शो-सभाओं पर रोक, जानिए BJP-Congress और AAP ने क्या कुछ कहा</a></h4>

from coronavirus https://ift.tt/33675tk
أحدث أقدم