बहुत ज्‍यादा सेक्‍स करके मारना चाहता है पति, महिला ने तलाक के लिए कोर्ट से लगाई गुहार

अबूजा अफ्रीकी देश नाइजीरिया की कोर्ट में अजीब मामला सामने आया है। एक महिला ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उन्‍हें उनके पति से बचाया जाए जो बहुत ज्‍यादा सेक्‍स करके उनकी हत्‍या करना चाहता है। महिला का नाम ओलामिडे लावल है और वह 3 बच्‍चों की मां हैं। ओलाम‍िडे ने ग्रेड ए प्रचल‍ित कोर्ट में इस आधार पर तलाक मांगा है कि उनके पति शाहिद लावल बहुत ज्‍यादा सेक्‍स करके उन्‍हें मारना चाहते हैं। नाइजीरियाई अखबार प्रीमियम टाइम्‍स के मुताबिक इबादान इलाके में रहने वाली ओलामिडे ने अपनी याचिका में यह भी कहा कि उनके पति शराब पीते हैं। उन्‍होंने कहा, 'शाहिद और मेरी 14 साल पहले शादी हुई थी। वह बहुत ज्‍यादा शराब पीते हैं और उनके अंदर कोई इंसानियत नहीं है। मेरे पति अपना समय बीयर पीने, पिटाई करने और मुझे सेक्‍स के लिए मजबूर करने में बिताते हैं। शाहिद मेरे बच्‍चों को भी समय नहीं देते हैं।' मामले की सुनवाई 1 मार्च तक के लिए टली ओलामिडे ने जज से कहा कि वह अब शाहिद के साथ और ज्‍यादा नहीं रह सकती हैं। उन्‍होंने कोर्ट से यह भी गुहार लगाई कि पति शाहिद को निर्देश दिया जाए कि वह न तो मोबाइल पर फोन करें और न ही उनके अपार्टमेंट पर आएं। वहीं पति शाहिद ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह उनकी पत्‍नी को समझाए ताकि ओलामिडे उनके साथ ही रहे। शाहिद ने दावा किया कि उसने शराब पीना छोड़ दिया है। शाहिद ने कहा, 'मुझे अपने किए पर पश्‍चाताप हो रहा है। मैंने शराब पीना बंद कर दिया है। मैं बच्‍चों को खाना खिलाने के लिए अपनी पत्‍नी को पैसा देने के लिए तैयार हूं।' शाहिद पेशे से एक फैशन डिजाइनर है। कोर्ट के प्रेसिडेंट एसएम अकिनतायो ने मामले की सुनवाई को 1 मार्च तक के लिए टाल दिया है। उन्‍होंने इस कपल को सलाह दी कि वे शांति के साथ रहें। इस मामले की अब देश ही दुनिया में काफी चर्चा हो रही है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3zPH4KU
Previous Post Next Post