30 जनवरी को है मासिक शिवरात्रि, इन उपायों को करने से धन संबंधी सभी दिक्कतें हो सकती हैं दूर

Masik Shivratri January 2022 Date And Puja Vidhi: प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनााई जाती है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है। कई लोग प्रत्येक शिवरात्रि पर व्रत भी करते हैं। कहते हैं इस व्रत की महिमा से जीवन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। ये व्रत महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। इस व्रत को करने से हर मुश्किल कार्य आसान हो जाता है। शिव पुराण के अनुसार जो भी सच्चे मन से इस व्रत को करता है उसकी सारी इच्छाएँ पूरी हो जाती हैं। जानिए शिवरात्रि के दिन किन उपायों को करने से धन संबंधी सभी दिक्कतें होती हैं दूर।

इस व्रत को करने से सारे मनोरथ होते हैं पूर्ण: मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें। फिर मंदिर में जाकर भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा करें। शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से करें। शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल जरूर चढ़ाएं। शिव जी की धूप, दीप, फल और फूल इत्यादि से पूजा करें। शिव पुराण और शिव चालीसा का पाठ करें। इस व्रत में अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए। शाम के समय फलहार कर सकते हैं। अगले दिन भगवान शिव की पूजा करें और दान के बाद उपवास खोलें।

शनि दोष से हैं पीड़ित तो करें ये उपाय: शिवरात्रि के दिन जल में काला तिल मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें। भगवान शिव को जल अर्पित करते समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करते रहें। कहते हैं ऐसा करने से शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या का बुरा प्रभाव कम होने में मदद मिलती है।

इस उपाय को करने से नहीं होगी धन की कमी: शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा रात 12 बजे के बाद करें। श्री हनुमान चालीसा का पाठ भी इस दिन जरूर करें। कहते हैं आसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस दिन सफेद वस्तुओं का दान अवश्य करें। कहा जाता है इस दिन सच्चे मन से शिव की पूजा करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।

धन में वृद्धि के लिए उपाय: शिवरात्रि के दिन पूजा में 21 बेल पत्र पर चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिख कर भगवान शिव को अर्पित करें। ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: फरवरी में इन राशियों के जातक अपने प्रेम का कर सकते हैं इजहार, लव मैरिज के शुभ योग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://bit.ly/35ott1W
أحدث أقدم