अपने 226 किलो वजन से लाखों की कमाई कर रही यह लड़की, सोशल मीडिया पर छाई

लंदन: अगर किसी लड़की का वजन 25 साल की उम्र में 226 किलोग्राम हो जाए और उसे कुर्सी तक से उठने में दिक्कत आती हो तो ऐसी लड़की के लिए अपना मोटापा वाकई सिरदर्द बन सकता है। हालांकि ब्रिटेन की डेनिएल बिर्च के साथ ऐसा नहीं है। वह भी कभी बाथ टब में तो कभी घर के दरवाजों से निकलते हुए फंस जाती हैं मगर यह बात वह छिपाती नहीं। डेनिएल रोजमर्रा की दिनचर्या में आने वाली इन दिक्कतों का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के विडियो बनाकर वह हर माह करीब डेढ़ लाख रुपये कमा लेती हैं। वह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं। डेनिएल कहती हैं, लोगों की इस बात में काफी रुचि है कि आखिर प्लस साइज वाली महिला की डेली लाइफ कैसी रहती है। मैं पहले बैगी कपड़े पहनती थी ताकि अपना वजन छिपा सकूं लेकिन अब मैं ऑनलाइन अपनी बॉडी दिखाती हूं। 'वीडियो में कुछ भी अश्‍लील नहीं' उन्‍होंने कहा कि इससे मेरे अंदर और कॉन्फिडेंस आया है। डेनिएल ने कहा कि उनके वीडियो में कुछ भी अश्‍लील नहीं है। इससे पहले लश बॉटनिस्ट नाम की एक महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला ने बताया है कि कैसे वह कैमरे के सामने अपने फार्ट (पादने) के वीडियो बेचकर हजारों डॉलर कमाती है। ब्रिटिश टेलीविजन नेटवर्क चैनल 4 पर एक डॉक्यूमेंट्री में लश ने बताया कि वह इस बिजनेस में कैसे आई। महिला ने बताया कि किसी ने उसे कैमरे के सामने फार्ट करने के लिए कहा था। लोगों की रिक्वेस्ट पर शुरू किया बिजनेस वह वीडियो महिला का अब तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो बन गया, जिसके बाद उसने इसके वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इंटरनेट महिला को 'Pro-Farter' कह रहा है। महिला ने बताया कि वह इस बिजनेस में तीन साल से हैं। उन्होंने कहा, 'लोग लगातार मुझसे रिक्वेस्ट कर रहे थे। मैंने तय किया कि मैं यह करने जा रही हूं और लोग मुझे इसके पैसे देंगे।' महिला अच्छी फार्ट के लिए खासतौर पर मेहनत करती हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/world/britain/obese-woman-danielle-birch-earns-money-selling-videos-showing-her-day-to-day-life-get-stuck-in-doorways/articleshow/89173867.cms
أحدث أقدم