मोनरोविया: राजधानी मोनरोविया के उपनगर, लाइबेरिया के क्रू टाउन में एक चर्च सेवा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता मूसा कार्टर के हवाले से गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि यह घटना बुधवार की देर रात हुई जब चाकूओं के साथ ‘ठगों के गिरोह’ ने समुद्र तट क्षेत्र में धार्मिक गतिविधि में सैकड़ों प्रतिभागियों पर हमला किया। कार्टर ने कहा कि पीड़ितों में 11 बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल है और घायलों में और भी लोग मारे जा सकते हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अब तक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को एक बयान में, राष्ट्रपति जॉर्ज वेह ने कहा कि वह भगदड़ में ‘लोगों की मौतों की खबर सुनकर बहुत दुखी’ हैं। बयान के अनुसार, घटना का पूरा विवरण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस को वेह द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए एक पूर्ण पैमाने पर जांच करने के लिए बाध्य किया गया है कि आपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। बयान में कहा गया है कि लाइबेरिया के नेता ने पुलिस अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि जांच तेज और पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3KyZB3g