Petrol Rate Cut In Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल पर 8 रुपये VAT घटाया, जानें अब क्या हो गया नया दाम

<p style="text-align: justify;"><strong>Petrol Price In Delhi:</strong> दिल्ली सरकार ने पेट्रोल की महंगाई से आम जनता को बड़ी राहत दी है. 1 दिसंबर 2021 को राज्य सरकार ने राजधानी में पेट्रोल पर VAT घटा दिया है. केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में पेट्रोल करीब 8 रुपये तक सस्ता हो जाएगा, जिसके बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. आपको बता दें पेट्रोल के नए रेट्स आज आधी रात से लागू हो जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैबिनेट बैठक में लिया फैसला</strong><br />राज्य सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया है. केजरीवाल ने बैठक में पेट्रोल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी कम करके 19.40 फीसदी कर दिया है. आज रात से पेट्रोल भरवाने वालों को 8 रुपये सस्ता पेट्रोल मिलेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी</strong><br />आपको बता दें पिछले 27 दिनों से सरकारी तेल कंपनियों पेट्रोल डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं कर रही हैं. इस साल की शुरुआत के बाद से ही देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई थी. केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी, जिसके बाद पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज 103.97 रुपये था पेट्रोल का भाव&nbsp;</strong><br />आपको बता दें दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है, लेकिन आधी रात से पेट्रोल के नए रेट्स जारी हो जाएंगे, जिसके बाद आपको पेट्रोल 8 रुपये सस्ता मिलेगा</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स</strong><br />बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://ift.tt/2qsQRag और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong></p> <p><a title="&lt;strong&gt;Gold Rate Today: आज भी सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी हुई महंगी, यहां चेक करें Gold Latest Price&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/31hTjm6" target=""><strong>Gold Rate Today: आज भी सोने की कीमतों में गिरावट, चांदी हुई महंगी, यहां चेक करें Gold Latest Price</strong></a></p> <p><a title="&lt;strong&gt;Petrol Price Today: जल्द सस्ता होगा पेट्रोल, कच्चा तेल गिरकर हुआ 70 डॉलर, चेक करें आज क्या है 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का रेट्स&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/3rlpbS0" target=""><strong>Petrol Price Today: जल्द सस्ता होगा पेट्रोल, कच्चा तेल गिरकर हुआ 70 डॉलर, चेक करें आज क्या है 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का रेट्स</strong></a></p>

from business https://ift.tt/3FXCBre
أحدث أقدم