Omicron: देश में चुनावों के बीच ओमिक्रोन का विस्फोट, EC ने स्वास्थ्य सचिव से मांगी विस्तृत रिपोर्ट- सूत्र

<p style="text-align: justify;"><strong>EC Meeting on Election Rallies: </strong>एक तरफ देश में चुनावी माहौल (Assembly Elections) है तो दूसरी कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) की तीसरी लहर का संकट. कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) और तीसरी लहर के खिलाफ हर तरह की तैयारी की जा रही है, लेकिन चुनावी रैलियों में उमड़ने वाला जनसैलाब कोरोना के इस लड़ाई को कमजोर कर रहा है. ऐसे में आज केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के साथ अहम बैठक की. चुनाव आयोग ने बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय से ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जनवरी के पहले सप्ताह में फिर हो सकती है बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुमकिन है कि जनवरी के पहले सप्ताह में एक बार फिर से बैठक हो. मीटिंग में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चुनाव आयोग को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी है. स्वास्थ्य सचिव की तरफ से चुनाव आयोग को बताया गया कि अभी देश में स्थिति काबू में हैं और वैश्विक स्तर पर मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रोन घातक नहीं है. लेकिन ये वायरस तेजी से फैलता है. ऐसे में बचाव के साधन अपनाने और सतर्कता संबंधी कदम उठाने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्य सरकारें भी उठा रही हैं कदम&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि कहा कि राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय जिन राज्यों में चुनाव है, उनसे भी लगातार चर्चा कर रहा है. चुनाव संबंधी राज्यों में अभी <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के ज्यादा मामले नहीं है. लेकिन जरूरी कदम उठाने को कहा गया है. वयस्कों का टीकाकरण अभियान जारी है और बच्चों का टीकाकरण जल्द शुरू होने जा रहा है. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां पर बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no" data-mce-fragment="1"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3292Uwp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no" data-mce-fragment="1"></iframe></p>

from coronavirus https://ift.tt/3FvMtZr
أحدث أقدم