<p style="text-align: justify;"><strong>New Year Travel Plans:</strong> नए साल पर सर्दियों के मौसम में अगर आप हवाई यात्रा कर छुट्टियों पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो केवल 1122 रुपये में आप हवाई टिकट बुक कर सकते हैं. घरेलू एयरलाइंस कंपनी स्पाईसेजेट ने ‘Wow Winter Sale’ के नाम से सस्ते एयर फेयर की स्कीम को लॉन्च किया है जिसमें केवल 1122 रुपये (ऑल इन्क्लूसिव ) देकर आप एक तरफ से हवाई यात्रा कर सकेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 जनवरी से 15 अप्रैल के बीच कर सकते हैं हवाई यात्रा </strong></p> <p style="text-align: justify;">स्पाईसजेट के Wow Winter Sale के तहत आप 27 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर, 2021 तक हवाई यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. और 15 जनवरी 2022 से लेकर 15 अप्रैल 2022 के बीच सेल में खरीदे गए हवाई टिकट पर आप हवाई यात्रा कर सकते हैं. ये ऑफर लिमिटेड सीट्स के लिये ही उपलब्ध है और पहले आओ पहले पाओ आधार पर ऑफर का फायदा ले सकते हैं. सभी रुट्स के अलावा चेन्नई -बैंगलुरु, बैंगलुरु-चेन्नई, चेन्नई - हैदराबाद, जम्मू - श्रीनगर जैसे डोमेस्टिक रुट्स पर केवल 1122 रुपये (ऑल इन्क्लूसिव) में हवाई टिकट उपलब्ध होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीरो चेंज फीस पर बदल सकते है यात्रा प्लान</strong></p> <p style="text-align: justify;">हवाई यात्रियों के यात्रा प्लान में अगर कोई परिवर्तन होता है तो बगैर किसी फीस के एक बार यात्री सेल में खरीदे गए हवाई टिकट के लिए अपने यात्रा प्लान में परिवर्तन कर सकते हैं. जीरो चेंज फीस का फायदा लेने के लिये फ्लाइट्स के डिपार्चर तारीख से दो दिन पहले बुकिंग तारीख में बदलाव करना होगा. हालांकि किराये में जो बदलाव होगा उसका भुगतान यात्री को करना होगा. सेल में खरीदे गए हवाई टिकट के साथ स्पाईसजेट 500 रुपये का complimentary flight voucher भी दे रहा है और स्पाईसमैक्स, प्रीफर्ड सीट और दूसरे प्राईऑरिटी सर्विसेज पर 25 फीसदी का फ्लैट 25 फीसदी डिस्काउंट भी मिलेगा. Complimentary flight voucher को 30 सितंबर 2022 तक यात्रा करने के लिए भूनाया जा सकता है. हालांकि कॉम्प्लिमेंटरी वाउचर भूनाने के लिये कम से कम 4500 रुपये खर्च करने होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3DHtmdg" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/30IQj2l" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from business https://ift.tt/3Hg6RhI
from business https://ift.tt/3Hg6RhI