Income Tax News: टैक्सपेयर्स को मिली खुशखबरी ! इस जरूरी काम के लिए आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 तक बढ़ाई गई

<p style="text-align: justify;"><strong>Income Tax News:</strong> जिन टैक्सपेयर्स (Taxpayers) ने आकलन वर्ष 2020-21 के लिए अपने आयकर रिटर्न (Income Tax Return) का अभी तक ई-वैरिफिकेशन (E-Verification) नहीं किया है, वे वैरिफिकेशन की प्रक्रिया को 28 फरवरी 2022 (28 February) तक पूरा कर सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने करदाताओं को राहत देते हुए सत्यापन की समयसीमा को आगे बढ़ाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए क्या है ई-वैरिफिकेशन</strong><br />कानून के मुताबिक डिजिटल हस्ताक्षर के बिना इलेक्ट्रॉनिक रूप से आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने पर उसका आधार ओटीपी, नेटबैंकिंग, डीमैट खाते के जरिए भेजे गए कोड, पूर्व-मान्य बैंक खाते या एटीएम से वैरिफिकेशन करना होता है. यह वैरिफिकेशन आयकर रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर करना जरूरी है.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/IncomeTaxIndia/status/1475868914370297857?s=20[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी होने के लिए जरूरी है ई-वैरिफिकेशन&nbsp;</strong><br />इसके अलावा टैक्सपेयर्स बेंगलुरू में केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र-सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPC) कार्यालय में आईटीआर की एक फिजिकल कॉपी भेजकर भी वैरिफिकेशन कर सकते हैं. यदि वैरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा नहीं होता है, तो यह माना जाता है कि रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://ift.tt/3qqfqQo Bank News: सोमवार को 23 फीसदी गिरने के बाद आज हरे निशान में आरबीएल बैंक, जानें क्या है पूरा मामला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल ट्वीट के जरिए दी थी जानकारी</strong><br />इनकम टैक्स विभाग ने कल यानी 28 दिसंबर को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है और इसके बारे में विस्तृत विवरण ट्वीट में दिए गए लिंक में जाकर देखा जा सकता है. इस नोटिफिकेशन के आखिर में कहा गया है कि अगर ई-वैरिफिकेशन की प्रक्रिया को 28 फरवरी 2022 तक पूरा नहीं किया गया तो आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा सकती है. वित्त मंत्रालय, राजस्व विभाग और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से संयुक्त रूप से ये जानकारी दी गई है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong><a href="https://ift.tt/32yNdif Price Today 29 December: खुशखबरी ! सोना हुआ सस्ता और चांदी की भी कीमत गिरी, जानें 10 gm Gold के दाम&nbsp;</strong></a></p>

from business https://ift.tt/3FGeNbY
Previous Post Next Post