एयर बबल समझौते के बाद भी भारत-सऊदी अरब के बीच नहीं शुरू हुई सीधी फ्लाइट, यात्री परेशान

रियाद भारत और सऊदी अरब सरकार ने पिछले दिनों भारतीय कामगारों और उमरा करने वाले हजारों लोगों को राहत देने के लिए दोनों देशों के बीच विशेष सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया था। इस उड़ान को 1 जनवरी से शुरू होना है। सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने दोनों देशों के बीच एयर बबल समझौते की घोषणा भी की थी। 29 दिसंबर हो जाने के बाद भी दोनों देशों के यह समझौता अभी तक लागू नहीं हो पाया है और परेशान यात्री अभी तक टिकट नहीं बुक कर पा रहे हैं। सऊदी अरब के किंग अब्‍दुल्‍ला यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक राम करन ने बताया कि भारत से सऊदी अरब के लिए सीधी उड़ानों की बुकिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि सीधी फ्लाइट नहीं होने की वजह से भारतीयों को कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर यूएई, कुवैत, ओमान जैसे देशों के रास्‍ते सऊदी अरब जाना पड़ रहा है। इससे जहां टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं टिकट मिल भी नहीं रहा है। 1 जनवरी से उड़ानें शुरू होनी हैं लेकिन अभी तक बुकिंग शुरू नहीं हुई है। सीधी फ्लाइट नहीं शुरू होने से भारतीय परेशान उन्‍होंने बताया कि भारत और सऊदी के बीच एयर बबल समझौते के बाद हमें उम्‍मीद थी कि सीधी उड़ानें बढेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। एयर बबल समझौते के तहत दोनों ही देशों की एयरलाइन कोरोना पाबंदियों का पालन करते हुए भारत और सऊदी अरब के बीच सीधी उड़ान शुरू कर सकेंगी। पिछले 15 महीने से भारतीयों को दूसरे देशों के जरिए सऊदी अरब जाना पड़ रहा है जिससे उनकी परेशानी काफी बढ़ गई है। इस संबंध में न तो भारतीय दूतावास ने और न ही विमानन कंपनियों ने कोई जानकारी दी है। इससे पहले सऊदी अरब ने लाखों की तादाद में नौकरी कर रहे भारत, पाकिस्‍तान समेत 6 देशों के नागरिकों को बड़ी राहत दी थी। इन देशों के लोगों को किसी तीसरे देश में 14 दिनों तक क्‍वारंटाइन में नहीं बिताना होगा। यह नया आदेश इस साल 1 दिसंबर से लागू हो गया था। पिछले साल फरवरी महीने में वैश्विक स्‍तर पर कोरोना के प्रसार के बाद यात्रियों के सीधे प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था। हालांकि सीधी फ्लाइट नहीं शुरू होने से भारतीय परेशान हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/32K7sct
Previous Post Next Post