राशिचक्र की तीसरी राशि मिथुन के जातकों का स्वभाव ज्योतिष के अनुसार काफी अलग माना जाता है।माना जाता है कि ये गर्मी में लगातार ऊपर नीचे होता रहता है। वहीं इस राशि के जातक दूसरों की मन की बातें पढ़ने की क्षमता भी इनमें होती है। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के दूसरे दिन मिथुन का राशिफल क्या कहता है?
मिथुन- दिन की उपयोगिता को समझें और कार्य करें. आकस्मिक यात्रा के योग हैं. उद्योग विस्तार के लिए क़र्ज़ की व्यवस्था सुगम होगी. मित्रों की मदद से रुके कार्य पूरे होंगे.
मिथुन: नए वस्त्रों के प्रति आपका रूझान बढ़ेगा। परिवार में रहन-सहन खान पान का स्तर बढ़ेगा.
वित्त— मित्रों का आर्थिक सहयोग मन से निराशा का भाव खत्म करेगा।
करियर— नौकरी व व्यवसाय में साझेदारों और साथियों का अच्छा सहयोग मिलेगा. आज आपको आराम का त्याग करना पड़ेगा। संतान के कार्यक्षेत्र में उन्नति होने से सुख में वृद्धि होगी.
दांपत्य व प्रेम— लव या लाइफ पार्टनर से कोई उपहार मिल सकता है। सायंकाल के समय लाइफ पार्टनर में मन रमा रहेगा।
हेल्थ— स्वास्थ्य के मामले में आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा।
लकी नंबर— 1
लकी कलर— सिल्वर
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की पूजा—अर्चना से लाभ अवश्य होगा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZHsqYD