वृषभ- दिन की शुरूआत में तनाव रहेगा. घर के काम काज में व्यस्त रहेंगे. मनोरंजन के कार्यों में संलग्न रहेंगे. परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा. आर्थिक मामलों में लाभ होगा.
आज आपका आत्मबल बढ़ेगा। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं। कुछ महत्वपूर्ण काम रुक जाएंगे।
वित्त— निवेश संबंधी मामलों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें. इस समय धनदायक परिस्थितियां बनी हुई है।
करियर— पुश्तैनी व्यवसाय में कोई भी डील बहुत सावधानी से करें। किसी आर्डर के रुक जाने से भी नुकसान सहन करना पड़ सकता है। प्राइवेट नौकरी में किसी के द्वारा विश्वासघात होने जैसी स्थिति बन रही है।
दांपत्य व प्रेम— घर में किसी अविवाहित का रिश्ता तय होने की संभावना है। लवमेट या पति-पत्नी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। गलतफहमियां दूर होंगी।
स्वास्थ्य- पेट दर्द जैसी दिक्कत हो सकती हैं।
आज का भाग्यांक 5 शुभ रंग सफेद
अनुकूल सलाह— किसी दिव्यांग की यथासंभव मदद करें
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CYznln