leo horoscope 28 November 2021 सिंह राशि वालों को संतान सुख सम्भव

सिंह- आलस त्यागें और काम करें. अपनी कार्यकुशलता को तराशें. प्रेम प्रसंग में तनाव बढ़ेगा. माता के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. संतान सुख सम्भव है. धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी.
समाज और परिवार में आपका मान-सम्मान बना रहेगा। रुके हुए किसी कार्य को पूरा करने के लिए किसी से विचार-विमर्श अवश्य करें। किसी पारिवारिक मुद्दे से संबंधित हल मिलने से राहत मिलेगी।
वित्त- इस समय आय के साथ-साथ व्यय की भी अधिकता बनी रहेगी। कोई भवन निर्माण संबंधी कार्य रुक सकता है।
करियर— व्यवसाय से संबंधित कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। इस समय की गई मेहनत के परिणाम अनुकूल होंगे। कोई डील कैंसिल होने से मन व्यथित रह सकता है। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में पार्टनर का सहयोग व्यवसाय को उत्तम बनाकर रखेगा।
दांपत्य व प्रेम— लव पार्टनर या पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। किसी प्रेम प्रसंग के उजागर होने से घर में तनावपूर्ण वातावरण रह सकता है।
स्वास्थ्य- पैर दर्द की समस्या बढ़ सकती है। उचित व्यायाम कर इलाज लें।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 7
अनुकूल सलाह— पिता की आयु के लोगों की यथासंभव सहायता करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3D4qbfG
Previous Post Next Post