cancer horoscope 28 November 2021 आज किसी भी काम में जल्दबाज़ी न करें कर्क राशि वाले

कर्क- काम को करने के पहले समझें. जल्दबाज़ी न करें. झूठ बोलने से बचें. बातों को इधर इधर करना बंद करें. आप के कृत्यों से दूसरों के घरों में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है. समझदारी से कार्य करें.
युवाओं को किसी प्रतियोगी परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिल सकता है। पुराने मित्रों से भेंट मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। अपने अहम को काबू में रखें।
वित्त— आज धन संबंधी लाभदायक स्थितियां बनी हुई है। कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप तनावमुक्त महसूस करेंगे।
करियर— नौकरीपेशा व्यक्ति अगर स्थानांतरण की इच्छा रखते हैं, तो उसकी भूमिका बनाना आज से ही शुरु कर दें। बिजनेस में दोपहर बाद परिस्थितियां अनुकूल हो सकती है। किसी रुकी हुई पेमेंट को आप अपनी युक्ति द्वारा निकालने में सक्षम रहेंगे।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट या जीवन साथी के साथ संबंध खुशनुमा व सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे। परिवार में उनका सहयोग व उचित देखभाल की वजह से आप तनाव मुक्त रहेंगे।
स्वास्थ्य- डायबिटिक अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. अपना चेकअप जरूर करवाएं।
शुभ रंग- जामुनी
शुभ अंक- 1
अनुकूल सलाह— संभव हो तो आदित्य ह्रदय स्तोत्र का तीन बार पाठ करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rcfVzo
Previous Post Next Post