<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus in Jharkhand:</strong> कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट 'ओमिक्रोन' (Omicron) ने झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की चिंता भी बढ़ा दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए है. मंत्री ने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के खतरे को देखते हुए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं. एयरपोर्ट (Airport) और रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर यात्रियों की जांच के लिए निगरानी टीमों की तैनाती की गई है साथ ही पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादा खतरनाक </strong><br />झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट पहले के चारों वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है. भारत सरकार को इस समय राजनीति करने से बचते हुए किस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय विमानों को रोका जाए, स्वास्थ्य सुविधाएं किस प्रकार बढ़ाई जाएं इसपर ध्यान देना चाहिए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">ओमीक्रोन वेरिएंट पहले के चारों वेरिएंट से ज़्यादा खतरनाक है। भारत सरकार को इस समय राजनीति करने से बचते हुए किस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय विमानों को रोका जाए, स्वास्थ्य सुविधाएं किस प्रकार बढ़ाई जाएं इसपर ध्यान देना चाहिए: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता <a href="https://t.co/i2x19H2iKX">pic.twitter.com/i2x19H2iKX</a></p> — ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1465564412564017155?ref_src=twsrc%5Etfw">November 30, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी से की थी ये मांग </strong><br />हाल ही में मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया था कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि ट्रेनों और घरेलू उड़ानों से सफर करने वाले यात्रियों की जांच के लिए विशेष तैयारी की जाए. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार जल्द ही बड़े पैमाने पर कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3sJAiTn" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Narendra modi) से कोरोना के नए वेरिएंट के देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाने की मांग भी की थी. बन्ना गुप्ता ने कहा था कि इस बार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देश में आने से रोकना होगा. खासकर जिन देशों में नया वेरिएंट पाया गया है, उन देशों से उड़ान पर रोक लगनी चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दूसरी लहर ने मचाई थी तबाही </strong><br />झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का भयावह दृश्य हम सभी ने देखा है. दूसरी लहर में डेल्टा समेत 4 वेरिएंट ने तबाही मचाई थी. ऐसे में इस नई लहर को समय से पहले रोका जाए. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से निबटने के लिए अभी से ही रणनीति बनानी चाहिए. पूरे देश में समन्वय स्थापित करते हुए इसके लिए अभी से ही तैयारी की जानी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3E2i0BH Omicron Variant: झारखंड में अलर्ट, इन देशों से आने वालों पर रखी जा रही है विषेश नजर</strong></a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/3o5LUzx Weather: जानें- किस वजह से इस बार झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, बारिश बनेगी मुसीबत </a></h4>
from coronavirus https://ift.tt/3d0rBNt
from coronavirus https://ift.tt/3d0rBNt