इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में तेजी, त्योहारी सीजन में दोगुनी हुई Hero Electric की सेल

<p style="text-align: justify;"><strong>Hero Electric Sale:</strong> हीरो इलेक्ट्रिक की त्योहारी सीजन (एक अक्टूबर से 15 नवंबर) की खुदरा बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोगुना से अधिक होकर 24,000 इकाई रही है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है. वहीं, पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 11,339 वाहन बेचे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ी मांग</strong><br />कंपनी ने कहा कि फेम दो (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्टिक वेहिकल्स इन इंडिया) नीति में हालिया संशोधन से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी है. इस नीति के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया पर अग्रिम प्रोत्साहन दिया जाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी</strong><br />हीरो इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोहिंदर गिल ने कहा, &lsquo;&lsquo;इस सीजन में हमें अपने शोरूम पर दो स्पष्ट संकेत देखने को मिले. बड़ी संख्या में ग्राहकों ने पेट्रोल बाइक की तुलना में हीरो ई-बाइक को प्राथमिकता दी. वहीं, बड़ी संख्या में ग्राहकों ने पर्यावरण और टिकाऊ क्षमता की वजह से ऐसी बाइक खरीदीं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन शहरों में बढ़ी मांग</strong><br />आपको बता दें इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग टियर 1 शहरों में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ई-स्कूटर की सबसे अधिक मांग देखी गई, इसके बाद अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई और कोलकाता का स्थान है. टियर 2 शहरों की बात करें तो मैसूर, इंदौर, जयपुर, सूरत, आगरा, जोधपुर, सांगली, वडोदरा, नासिक और चंडीगढ़, ई-स्कूटर की मांग के मामले में टॉप -10 शामिल थे. इलेक्ट्रिक कारों की मांग के मामले में शीर्ष तीन टियर 1 शहर थे- मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु. इसके बाद हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता का स्थान है.</p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, जब ई-मोटरसाइकिलों की मांग की बात आई तो यह प्रवृत्ति उलट गई, जहां टियर 2 शहरों ने टियर 1 शहरों को पीछे छोड़ दिया. सूरत, राजकोट, अमरावती, नागपुर, विजयवाड़ा, सलेम, कोल्हापुर, पांडिचेरी, वाराणसी और भावनगर टॉप-10 टियर -2 शहर थे, जबकि टियर 1 शहरों में सबसे अधिक मांग मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में देखी गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="इकोनॉमी के मोर्चे पर राहत की खबर! इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ रेट में होगा सुधार: Goldman Sachs&nbsp;" href="https://ift.tt/3oXthg9" target="">इकोनॉमी के मोर्चे पर राहत की खबर! इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ रेट में होगा सुधार: Goldman Sachs&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्रिप्टोकरेंसी पर बैन के लिए शीतकालीन सत्र में सरकार ला रही है बिल, घोषणा के बाद क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट, जानें बड़ी बातें" href="https://ift.tt/2ZifAzP" target="">क्रिप्टोकरेंसी पर बैन के लिए शीतकालीन सत्र में सरकार ला रही है बिल, घोषणा के बाद क्रिप्टो बाजार में भारी गिरावट, जानें बड़ी बातें</a></strong></p>

from business https://ift.tt/30Xcfa7
أحدث أقدم