Gemini Horoscope 29 November 2021 मिथुन राशिवाले रहें सावधान, हो सकता है धोखा

मिथुन- ज़मीन जायदाद से जुड़े मसलो में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है. किसी की आर्थिक मदद करना पड़ेगी. साझेदारी से बचें. धोखा होने के योग हैं. नौकरी में उन्नति होगी.
आज घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। घर में रहकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। संतान के किसी काम से तनाव हो सकता है। पुत्र से किसी भी प्रकार का मतभेद हो तो आप चुप रहें.
वित्त— आज का दिन आपके आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। अनावश्यक खर्च पर थोड़ा ध्यान दें।
करियर— प्राइवेट जॉब में अतिरिक्त काम के कारण हल्का से तनाव बढ़ सकता है। पुश्तैनी बिजनेस में लाभ हो सकता है।
दांपत्य व प्रेम— प्रेम जीवन के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव रहेगा क्योंकि आपके जीवन साथी की सेहत बिगड़ सकती है।
हेल्थ— केवल खाने-पीने और व्यायाम ना करने से सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए सतर्क बने रहें।
लकी नंबर— 7
लकी कलर— नेवी ब्लू
अनुकूल सलाह— शाम को चंद्रमा को जल अर्पित करें.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lfx1si
Previous Post Next Post