FPI निवेशकों ने भारतीय बाजार में किया निवेश, नवंबर में अब तक डाले 5,319 करोड़

<p style="text-align: justify;"><strong>Foreign Portfolio Investors:</strong> विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर में अब तक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 5,319 करोड़ रुपये डाले हैं. पिछले एक पखवाड़े के दौरान भारतीय शेयर बाजारों (Share Market) में जारी &lsquo;करेक्शन&rsquo; के बीच एफपीआई ने अपना निवेश बढ़ाया है. अक्टूबर में एफपीआई (FPI in October) ने 12,437 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार में किया निवेश</strong><br />डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एक से 26 नवंबर के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 1,400 करोड़ रुपये और लोन या बांड मार्केट में 3,919 करोड़ रुपये का निवेश किया. इस तरह उनका कुल शुद्ध निवेश 5,319 करोड़ रुपये रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एफपीआई के पास बड़ी संख्या में है बैंकों के शेयर्स</strong><br />जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, &lsquo;&lsquo;FPI के पास बड़ी मात्रा में बैंकों के शेयर हैं, ऐसे में उन्होंने इस खंड में जमकर बिकवाली की है. सतत बिकवाली से मूल्यांकन की दृष्टि से बैंकों के शेयर निवेश का आकर्षक विकल्प बन चुके हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना की वजह से बाजार में आई गिरावट</strong><br />उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को बाजारों में आई गिरावट की मुख्य वजह कोरोना वायरस का नया &lsquo;स्ट्रेन&rsquo; है. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, &lsquo;&lsquo;हालिया गिरावट के बावजूद बाजार अभी ऊंचे स्तर पर है। ऐसे में एफपीआई संभवत: मुनाफा काट रहे हैं.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Stock Market Update: कोरोना के नए वेरिएंट &lsquo;ओमीक्रोन&rsquo; की खबरों और वृहद आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का कैसा रहेगा रुख?" href="https://ift.tt/313RR6T" target="">Stock Market Update: कोरोना के नए वेरिएंट &lsquo;ओमीक्रोन&rsquo; की खबरों और वृहद आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का कैसा रहेगा रुख?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब बेंगलुरु में अपना कारोबार बढ़ाएगी ये रियल एस्टेट कंपनी, 2025-26 तक 20,000 करोड़ रुपये बिक्री का लक्ष्य" href="https://ift.tt/3nWpy3m" target="">अब बेंगलुरु में अपना कारोबार बढ़ाएगी ये रियल एस्टेट कंपनी, 2025-26 तक 20,000 करोड़ रुपये बिक्री का लक्ष्य</a></strong></p>

from business https://ift.tt/3cUmVsi
Previous Post Next Post